मंगलवार, 19 मार्च 2013
महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों की गुंडागर्दी, SI को धुना
मुंबई।। महाराष्ट्र में एक पुलिस ऑफिसर को विधायक की कार रोकना भारी पड़ गया। मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अंदर विधायकों ने इस पर सब इंस्पेक्टर सचिन सूर्यवंशी को बुरी तरह धुन दिया। विधायकों की पिटाई से सूर्यवंशी बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें विधानसभा भवन से स्ट्रेचर पर रखकर अस्पताल ले जाया गया। घटना पर खेद जताते हुए विधानसभा के अध्यक्ष ने पुलिस और जनता से माफी मांगी है।
मुंबई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दो विधायकों की पहचान कर ली गई है।
सूर्यवंशी ने कुछ दिन पहले बांद्रा में एक विधायक की कार को रोक कर उनसे पूछताछ की थी। गृह मंत्री आर. आर. पाटिल ने मंगलवार को बातचीत के लिए सूर्यवंशी को बुलाया था। विशेषाधिकार के प्रस्ताव के बारे में जानने के लिए सूर्यवंशी विजिटर्स गैलरी तक पहुंच गए, जहां उन्हें विधायकों ने देख लिया। विधायकों ने उन्हें बाहर बुलाया और फिर उनकी जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर को पीटने में वह विधायक भी शामिल थे, जिनकी कार रोकी गई थी। इस मामले में विधायक ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विशेषाधिकार का प्रस्ताव पेश कर रखा है।
सब इंस्पेक्टर की पिटाई के खिलाफ आईपीएस अधिकारियों की एक टीम महाराष्ट्र के डीजीपी संजीव दयाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात करने वाली है। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने विधायकों की इस करतूत की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ऑफिसर पर हमला संसद में हो या सड़क पर, गलत है। इसे बर्दाशत नहीं किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'उन सभी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने सूर्यवंशी की पिटाई की है। अगर पिटाई करने वाले विधायक मेरी पार्टी के भी हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।'
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें