मंगलवार, 19 मार्च 2013

तीन बच्चों की मां बनीं राजस्थान की पहली महिला कुली




जयपुर : राजस्थान में तीन बच्चों की मां 33 साल की एक विधवा महिला ने परिवार के गुजारे के लिए रेलवे कुली जैसे पुरुष प्रधान पेशे को चुना है। इसी के साथ राज्य की पहली महिला कुली बन गई हैं। मंजू देवी इससे पहले एक हाउसवाइफ थीं लेकिन पति महादेव की मौत के बाद उन्होंने यह फैसला किया। महादेव भी कुली थे।
पिछले कुछ दिनों से यहां जयपुर रेलवे स्टेशन पर काम कर रहीं मंजू को रेल अधिकारियों ने पिछले शुक्रवार को औपचारिक रूप से लाइसेंस दिया। पश्चिमोेत्तर रेलवे के प्रवक्ता तरुण कुमार जैन ने बताया कि मंजू को उनके पति का लाइसेंस हस्तांतरित किया गया और उन्हें बैज नंबर 15 दिया गया। मंजू ने कहा, मेरे पति लंबे समय से बीमार थे और मैंने उन्हें कुछ महीनों पहले खो दिया। उनके निधन के बाद मुझे परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। मैं अनपढ़ हूं लेकिन एक कुली के तौर पर काम कर सकती हूं। उन्होंेने कहा, अब मैं अपने बच्चों को भी जयपुर ले आऊंगी और उनकी पढ़ाई का बंदोबस्त करूंगी। उन्होंेने अपने साथी कुलियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुरुष प्रधान पेशा है लेकिन वे मेरा सहयोग करते हैंं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें