आतंकी पति की पोल खोली तो तेजाब फेंका
अहमदाबाद। अपने आतंकी पति की पोल खोलने वाली महिला आज दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। ससुराल वालों ने बदला लेने के लिए उस पर तेजाब फेंक दिया।
अहमदाबाद में रहने वाली 32 साल की रेशमा रंगरेज ने 2011 में अपने पति शहजाद को आतंकी हमले के लिए क्रूड बम बनाते देखा। उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस अधिकारियों ने उसके घर परा छापा मारा तो वहां विस्फोट में इस्तेमाल होने वाले तरल पदार्थ के 7 जार मिले।
इसके बाद शहजाद को जेल हो गई। सरकार ने बहादुरी के लिए रेशमा को 25 हजार रूपए का इनाम भी दिया। शहर के पुलिस कमिश्नर ने उसे ट्रैफिक पुलिस में नौकरी और सुरक्षा के लिए घर पर पुलिस कर्मी तैनात करने का ऑफर दिया लेकिन रेशमा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
पिछले महीने ससुराल वाले रेशमा के घर आ धमके और उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। गनीमत रही कि तेजाब उसके चेहरे की बजाय हाथ पर गिर गया। इस घटना के बाद से रेशमा की जान को खतरा बना हुआ है। पुलिस ने रेशमा के ससुर इस्माइल रंगरेज और सास हनीफा को गिरफ्तार कर लिया।
बकौल रेशमा मेरी सास और ससुर अचानक एक दिन मेरे घर आ धमके। उनके हाथ में बोतल थी। मैं कुछ समझ पाती इससे पहले ही उन्होंने बोतल मेरे मुंह पर उड़ेल दी। बोतल में तेजाब था। गनीमत यह रही कि तेजाब मेरे चेहरे पर नहीं गिरा।
गजब की जानकारी
जवाब देंहटाएं