गुरुवार, 21 मार्च 2013

समर्थन वापस लेते ही सीबीआई की रेड

समर्थन वापस लेते ही सीबीआई की रेड
चेन्नई। यूपीए से समर्थन वापसी के बाद सीबीआई ने डीएमके चीफ एम.करूणानिधि के परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरूवार तड़के 5.30 बजे सीबीआई की टीम ने चेन्नई में करूणानिधि के बेटे स्टालिन के घर छापा मारा।

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने विदेश से महंगी गाड़ी मंगवाई थी लेकिन उस पर डयूटी नहीं चुकाई। सीबीआई के छापे की खबर मिलते ही डीएमके समर्थक स्टालिन के घर एकत्रित हो गए और नारेबाजी करने लगे।

समर्थकों का कहना है कि सीबीआई बदले की कार्रवाई कर रही है। सीबीआई ने स्टालिन से गाड़ी से संबंधित दस्तावेज मांगे। स्टालिन ने सभी दस्तावेज मुहैया कराने का वादा किया है। सीबीआई की कार्रवाई की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

डीएमके ने श्रीलंकाई तमिलों के मसले पर दो दिन पहले ही यूपीए से समर्थन वापस लिया था। डीएमके के पांचों मंत्रियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने इस्तीफे सौंप दिए थे।

सीबीआई पर पहले भी सरकार के इशारे पर काम करने के आरोप लग चुके हैं। विपक्षी हमेशा आरोप लगाते रहे हैं कि यूपीए सरकार विरोधियों को फंसाने के लिए सीबीआई का दुरूपयोग करती है।

यह है मामला

स्टालियन के बेटे उदयनिधि पेशे से फिल्म प्रोडयूसर हैं। उन्होंने करीब 2 करोड़ 50 लाख की हमर गाड़ी खरीदी थी। इस पर उन्होंने डयूटी नहीं चुकाई। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई)मामले की जांच कर रहा था। डीआरआई को जब गाड़ी नहीं मिली तो उसने सीबीआई से मदद मांगी। इसके बाद सीबीआई ने छापे की कार्रवाई की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें