गुरुवार, 21 मार्च 2013
नकली तम्बाकू की फैक्ट्री पकड़ी
नकली तम्बाकू की फैक्ट्री पकड़ी
जोधपुर। बनाड़ थाना पुलिस ने बुधवार को डिगाड़ी के विष्णु नगर स्थित मकान में दबिश देकर एक नामी कम्पनी के नाम का नकली तम्बाकू बनाने का कारखाना पकड़ा। एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। तम्बाकू से भरे हजारों पाउच, भारी मात्रा में तम्बाकू, पैकिंग पाउच आदि जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी लम्बे समय से पैरोल से भी फरार चल रहा था।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कैलाशदान रतनू के अनुसार विष्णु नगर स्थित एक मकान में नकली तम्बाकू बनाए जाने की सूचना मिली। बनाड़ थाना प्रभारी हनुमानसिंह झाझडिया ने दोपहर में वहां दबिश दी। तलाशी में वहां से नकली तम्बाकू से भरे 54 हजार पाउच, 1150 किलो तम्बाकू, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा, एक पैकिंग मशीन, एक पाउच सीलिंग मशीन, हजारों की संख्या में खाली पैकिंग पाउच बरामद किए गए। पुलिस ने वहां से डांगियावास थानान्तर्गत बिसलपुर निवासी विनोद (23) पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी को गिरफ्तार किया।
पैरोल से था फरार
थाना प्रभारी हनुमानसिंह के अनुसार आरोपी विनोद मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। करीब एक वर्ष पहले वह पैरोल से छूटा था, लेकिन वह फरार हो गया था। आरोपी का भाई भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में पैरोल से फरार होने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें