मंगलवार, 5 मार्च 2013

दो ट्रकों की भिडं़त में एक की मौत


दो ट्रकों की भिडं़त में एक की मौत 




'गुड़ामालानी

नेशनल हाईवे 15 पर अलसुबह हुई दो ट्रकों की भिड़ंत में खलासी की मौत हो गई। वहीं, घायल ट्रक चालकों को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है। रामजी का गोल पुलिस चौकी इंचार्ज भलाराम विश्नोई ने बताया कि गाधव खुर्द सरहद पर खडीन (बाड़मेर) निवासी ओमप्रकाश पुत्र वालाराम जाट ने सामने से आ रही ट्रक को टक्कर मार दी। जिससे ट्रक में सवार मावतलोई पुलिस थाना सेडवा निवासी खलासी गैनाराम पुत्र सदराम विश्नोई की मौत हो गई, वहीं ओमप्रकाश घायल हो गया। हादसे में ट्रक चालक सुकाबेरी कुडकी निवासी पूनमाराम पुत्र ईशराराम गंभीर रूप से घायल हो गया।

हाईवे पर लगी कतार

नेशनल हाईवे 15 पर हुए सड़क हादसे के बाद हाईवे करीब दो घंटे तक जाम रहा जिससे वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच रामजी का गोल से क्रेन मंगवा कर बड़ी मशक्कत से ट्रकों को अलग कर हाईवे से जाम खुलवाया गया। आशंका जताई जा रही है कि हाईवे पर हो रहे बार-बार सड़क हादसे का कारण ओवरलोड वाहन है। खुडाला बजरी खनन क्षेत्र से आए दिन क्षमता से अधिक ट्रकों में बजरी भरकर ले जाई जा रही है। इसके चलते पहले मालियों की ढाणी के पास व अब गांधव खुर्द के निकट सड़क हादसा हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें