मंगलवार, 5 मार्च 2013
शोभायात्रा के साथ हुआ शिव महापुराण कथा का आगाज
शोभायात्रा के साथ हुआ शिव महापुराण कथा का आगाज
हरपालिया स्थित हरपालेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि तक चलेगा आयोजन
बाड़मेर
सीमावर्ती चौहटन क्षेत्र के हरपालिया स्थित हरपालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को शिव महापुराण कथा का आगाज हुआ। कथा से पहले शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कई गांव धार्मिक रंग से रंगे नजर आए। कथा के पहले दिन आरती के बाद कथा वाचक संत कृपाराम ने विभिन्न पहलुओं से श्रद्धालुओं को शिव का महिमा बताई। कथा समिति के अध्यक्ष नारायणदास सिंधी ने बताया कि महाशिवरात्रि तक हरपालेश्वर मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत: श्री शिव महापुराण कथा समिति के बैनरतले आयोजित कथा के पहले दिन शोभायात्रा निकाली गई। सुबह 11 बजे गंगासरा गांव स्थित आशापुरा गोशाला से रवाना हुई शोभायात्रा विभिन्न गांवों से होती हुई दोपहर 2 बजे हरपालिया पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह आमजन ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गंगासरा स्कूल, सेड़वा के चौहटन-बाखासर रोड, अस्पताल के सामने व भंवार में लाधूराम बिश्नोई के निवास पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में कथा वाचक संत कृपाराम के साथ ही राजाराम महाराज, केकड़ रामद्वारा के सीताराम शास्त्री सहित कई संत वृंद शामिल थे।
भजनों पर झूमे भक्त
शोभायात्रा के दौरान डीजे के माध्यम से भजनों की सुर लहरिया बिखेरी गई। जिस पर युवा जमकर झूमे और शिव के जयकारे लगाए। कथा समिति के मीडिया प्रभारी चेलाराम सिंधी ने बताया कि 10 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 3 से 5 बजे तक शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा। वहीं हरपालिया जाने के लिए प्रतिदिन बाड़मेर के चौहटन चौराहा से सुबह 8:30 व 9:30 बजे बस की भी व्यवस्था की गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें