रविवार, 3 मार्च 2013

फर्जी दस्तावेजों से उठाया पांच लाख का आयकर रिटर्न

फर्जी दस्तावेजों से उठाया पांच लाख का आयकर रिटर्न

जोधपुर। अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी पैन कार्ड व अन्य दस्तावेजों के आधार पर आयकर विभाग में आयकर विवरणी भर चार किस्तों में करीब पांच लाख रूपए का आयकर रिटर्न उठा लिया। मामला सामने आने पर विभागीय स्तर पर जांच के बाद आयकर विभाग की ओर से महामंदिर थाने में शनिवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार निजी विद्यालय में शिक्षिका शशी बनर्जी के नाम से पैन कार्ड के आधार पर किसी व्यक्ति ने वर्ष 2011-12 के संबंध में रिफण्ड का दावा करने के लिए विभाग में बोगस आयकर विवरणी भरकर पेश की। आय कम होने के कारण रिफण्ड करने का दावा किया गया।

उधर, शिक्षिका के नाम से फर्जी पैन कार्ड व बिजली के बिल से एमजीएच रोड स्थित देना बैंक में खाता भी खुलवाया गया। इसके बाद विभाग ने शिक्षिका के नाम अलग-अलग वर्षो के लिए 79,180 रूपए, 1,80,070 रूपए, 98,050 रूपए तथा 2,26,750 रूपए के रिफण्ड चेक जारी कर दिए। जो बैंक खाते में जमा भी हो गए। खाताधारक ने दो-तीन दिन के अंतराल में सेल्फ के चेक से राशि निकलवा भी ली। पुलिस का कहना है कि शशी बनर्जी नामक शिक्षिका पहले यहां निजी विद्यालय में शिक्षिका थी। वर्तमान में वह नोएडा में कार्यरत हैं। संयुक्त आयकर आयुक्त रेंज-3 एनए जोशी की तरफ से आयकर निरीक्षक सुनील वैष्णव ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। उप निरीक्षक भंवरसिंह को जांच सौंपी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें