सोमवार, 25 मार्च 2013

भाजपा के पास बोलने को कुछ नहीं : गहलोत

भाजपा के पास बोलने को कुछ नहीं : गहलोत

नागौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने इस बार ऎसा बजट पेश किया कि भाजपा के पास बोलने को कुछ रहा ही नहीं है। वे नागौर के निकट बासनी में रविवार को पत्रकारों से मुखातिब थे। वसुंधरा राजे को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के बाद शुरू हुई गतिविधियों के बारे में पूछने पर गहलोत ने कहा कि यह उनकी पार्टी का काम है और वह अपना काम कर रही हैं। पिछले चार सालों तक राजस्थान से बाहर रहकर अब राजस्थान की जनता को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।

इससे कुछ होने वाला नहीं है। गहलोत ने माना कि भाजपा के शासनकाल में मैं भी राजस्थान से बाहर था, लेकिन मैं दिल्ली में था और पार्टी का काम कर रहा था। मदरसों में पिछले दिनों शुरू की गई पैराटीचर्स भर्ती में आई रूकावट पर गहलोत ने कहा कि मैं खुद इस मामले को देख रहा हूं। जल्द ही इसका कोई समाधान निकालेंगे। अल्पसंख्यकों के लिए शुरू की गई योजनाओं में सब्सिडी नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने हाल ही इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जल्द ही आपको इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें