जोधपुर-भीलड़ी के लिए मिली एक और पैसेंजर ट्रेन
|
जालोर
|
सवेरे जोधपुर के लिए रोजाना ट्रेन नहीं होने से समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के लोगों को हो रही परेशानी से अब निजात मिलेगी। बुधवार को रेल मंत्री पवन बंसल ने देश में 19 और नई ट्रेनों की घोषणा की है, जिसमें समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के लिए भी एक साधारण सवारी गाड़ी की घोषणा की गई है। ट्रेन की घोषणा से जिलेवासियों में जहां खुशी थी वहीं लंबी दूरी की गाड़ी नहीं मिलने से एकबार फिर निराशा हुई । पिछले सवा दो साल से सवेरे जोधपुर के लिए लोकल ट्रेन नहीं होने से जिलेवासी परेशान नजर आ रहे थे। अब जब इस ट्रेन की घोषणा हो गई है तो दिन में भी जोधपुर जाने में सहुलियत होगी। हालांकि इस ट्रेन के टाइम टेबल की घोषणा बाद में होगी। इधर, रेलवे के अधिकारियों ने इस मामले में ऑफिशियल जानकारी होने से इनकार किया है। सस्ता होगा सफर अभी तक इस ट्रेन के टाइम टेबल की घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मीटर गेज के समय संचालित ट्रेन के समान ही संभवतया यह ट्रेन सवेरे समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड होते हुए सवेरे जोधपुर पहुंचेगी। मीटर गेज के समय एक साधारण सवारी सवेरे जालोर होते हुए जोधपुर पहुंचती थी, जिससे जोधपुर पहुंचने वाले यात्रियों को खासा फायदा पहुंचता था। मीटर गेज से ब्रॉडगेज में बदलने के बाद इस रेल खंड में लगातार सवेरे जोधपुर के लिए साधारण सवारी गाड़ी चलाने की मांग उठती रही, जिसके बाद अब इस मामले में रेल मंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए इस ट्रेन को हरी झंडी दी है। विभागीय जानकारी की मानें तो ऑफिशियल जानकारी उनके पास आगामी एक दो दिन में पहुंच सकती है, जिसके बाद टाइम टेबल की घोषणा भी हो जाएगी। छोटे स्टेशनों को मिलेगा फायदा फिलहाल जोधपुर गांधीधाम एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन, बीकानेर-दादर सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन और जोधपुर-भीलड़ी साधारण सवारी गाड़ी दिन में एक बार शाम के समय चलती है, जबकि सवेरे के समय जोधपुर के लिए एक भी ट्रेन नहीं है। इस स्थिति में समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के 21 स्टेशनों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। मजबूरन लोगों को बसों में महंगा सफर करना पड़ता था। गौरतलब है कि अभी की स्थिति में भी जिला मुख्यालय समेत मोदरान, रानीवाड़ा, भीनमाल में सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज है। शेष स्टेशनों पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से मात्र एक ट्रेन के भरोसे ही है। यदि इस ट्रेन को सवेरे जोधपुर की तरफ चलाया जाता है तो जिलेवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। जोधपुर से कनेक्टिविटी बढ़ी हालांकि यह साधारण सवारी गाड़ी है, लेकिन यह ट्रेन जिलेवासियों के लिए कई मायने में महत्वपूर्ण है। सबसे खास बात यह है कि संभागीय मुख्यालय जोधपुर होने से जिलेवासियों के अधिकतर काम जोधपुर शहर से पड़ते रहते हैं। न्यायिक कार्यों के लिए भी जिलेवासियों को जोधपुर जाना पड़ता है। ट्रेन सस्ता साधन जरूर है, लेकिन अब तक सवेरे जोधपुर पहुंचने के लिए साधारण सवारी गाड़ी नहीं होने से दिक्कत का सामना करना पड़ता था,जिससे सवेरे जल्दी कार्यों के लिए मजबूरन जोधपुर में रात्रि विश्राम करना पड़ता था। इसको लेकर जिलेवासियों की ओर से बार बार मांग भी उठाई जाती रही, लेकिन करीब सवा दो वर्ष बाद इस मांग पर सकारात्मक पहल हुई है। जिलेवासियों के लिए खुशी की बात ॥ट्रेन जिलेवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। खुशी की बात है कि जिलेवासियों की मांग की तरफ रेल मंत्रीजी ने ध्यान दिया है। अब न्यायिक कार्यों के लिए जोधपुर पहुंचने में आसानी होगी। इसी प्रकार व्यापारियों के लिए भी यह ट्रेन खासी सुविधाजनक साबित होगा । इसके अलावा गुजरात राज्य में इलाज के लिए जाने वाले जिले के लोगों को खासी राहत मिलेगी। - हीराचंद भंडारी, अध्यक्ष, युवा यात्री गाड़ी संघर्ष समिति, जालोर |
गुरुवार, 14 मार्च 2013
जोधपुर-भीलड़ी के लिए मिली एक और पैसेंजर ट्रेन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें