गुरुवार, 14 मार्च 2013
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली व मिस यूनिवर्स जेसिंता नारलाई में
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली व मिस यूनिवर्स जेसिंता नारलाई में
देसूरी (पाली) आस्ट्रेलिया के एक टीवी चैनल के लिए काम कर रहे क्रिकेटर ब्रेट ली व मिस यूनिवर्स आस्ट्रेलिया-2010 जेसिंता कैंपबेल अपने अन्य साथियों के साथ बुधवार दोपहर यहां नारलाई के समीप स्थित रावळे में पहुंचे। यह चैनल अपने ट्रेवल शो में भारत के राजे-रजवाड़ों की विरासत का इतिहास संबंधी कार्यक्रम तैयार कर रहा है। रावळे में पहुंचने पर विदेशी पावणों का ठेठ मारवाड़ी अंदाज में स्वागत किया गया।
रावळे से मिली सूचना के अनुसार यहां वे राजस्थानी भोजन बनाने की विधि की लाइव शूटिंग करेंगे। जानकारी के अनुसार ब्रेट ली व जेसिंता इन दिनों आस्ट्रेलिया के टीवी 9 के एक शो में काम कर रहे हैं, यह ट्रेवल शो है और इसमें आर्किटेक्चरल हेरिटेज एंड हिस्ट्री ऑफ इंडिया पर कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इसी के तहत ली और कैंपबेल मारवाड़ी जायके की रैसिपी और विधि जानने यहां पहुंचे हैं।
उनके साथ टीवी चैनल टीम के टीमोथी फिलिप्स थेचर, सतुरत जैम्स, विलियम लेवरेस व जानी विलिसय भी हैं। रावळे में पहुंचने पर दोनों सेलिब्रिटी सहित पूरी टीम का राजस्थानी परंपरा से स्वागत हुआ। इधर, इन दोनों के इस कार्यक्रम को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। हालांकि ब्रेट ली व जेसिंता के नारलाई पहुंचने की जानकारी मिली तो उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण रावळे के बाहर जमा हो गए। नारलाई रावळा के मैनेजर अजयपालसिंह व डायरेक्टर ललितचंद्र टीका ने बताया कि ब्रेट ली व जेसिंता के साथ पहुंचा विदेशी मेहमानों का यह दल नारलाई की ऐतिहासिक बावड़ी के साथ सैकड़ों वर्षों पुराने अम्बा बाग को देखने व राजस्थानी भोजन बनाने की विधि को लाइव शूट करने आया है। उन्होंने बताया कि रात्रि में यह लोग नारलाई के अम्बा बाग में हजारों दीपकों की रोशनी के बीच राजस्थानी भोजन का लुत्फ उठाएंगे। इधर, ब्रेट ली की सुरक्षा व्यवस्था उनके साथ आए जॉन विलिसय संभाले हुए थे।
ढोल-थाली से किया स्वागत
विश्व के जाने-माने क्रिकेटर ब्रेट ली व मिस यूनिवर्स जेसिंता के स्वागत को लेकर नारलाई के रावळे में भव्य सजावट की गई थी। साथ ही दोनों सेलिब्रिटी ने जैसे ही रावळे में प्रवेश किया तो राजस्थानी परंपरा के अनुसार ढोल-थाली बजाकर उनकी अगवानी की गई। राजस्थानी वेशभूषा में सजी-धजी महिलाओं ने इस मौके पर मंगल गीत भी गाए। इधर, दोनों ब्रेट ली व जेसिंता की एक झलक पाने के लिए ग्रामीण आतुर नजर आ रहे थे।
कहावत है- अठे तो घाणेराव रो रावळो है !
मारवाड़ में रावळो की मनुहार प्रसिद्ध है। घाणेराव के रावळे में खानपान, व्यंजनों की विविधता और मनुहार पूरे मारवाड़ में प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि यहां हर वक्त लजीज और भांति-भांति के व्यंजन तैयार होते रहते थे। इसी को लेकर यह कहावत प्रसिद्ध है। आज भी किसी गांव में किसी के यहां कोई भोजन का बड़ा कार्यक्रम होता है और देर तक चलता है तो बोलचाल में यही कहा जाता है अठे तो घाणेराव रो रावळो है। नारलाई के रावळे भी इसी परंपरा को निभाते हैं।
देसूरी. हेरिटेज होटल रावळा में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली व मिस यूनिवर्स-आस्ट्रेलिया २०१० जेसिंता कैंपबेल।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें