बाड़मेर दो ज़िंदा जले ......तीन बुरी तरह झुलसे
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर किले के बालोतरा उपखंड क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो ट्रको की भिडंत में लगी आग से दो जने ज़िंदा जल गए जबकि तीन जने बुरी तरह झुलस गए ,घायलों को नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए भारती कराया गया हें .पुलिस सूत्रों के अनुसार मेगा हाई वे पर टापरा फांटे के समीप मंगलवार अलसुबह चार बजे आपस में भिड़ गए .भिडंत इतनी भीषण थी की दोनों ट्रको में आग लग गयी ,जिसमे दो व्यक्ति ज़िंदा जल गए ,वहीं तीन जने घयाल हो गए .दोनों ट्रक जल कर राख हो जाने के साथ म्रताको के अवशेष बचे हें जिसके चलते म्रताको की शिनाख्त नहीं हो पा रही हें .--
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर किले के बालोतरा उपखंड क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो ट्रको की भिडंत में लगी आग से दो जने ज़िंदा जल गए जबकि तीन जने बुरी तरह झुलस गए ,घायलों को नाहटा अस्पताल में उपचार के लिए भारती कराया गया हें .पुलिस सूत्रों के अनुसार मेगा हाई वे पर टापरा फांटे के समीप मंगलवार अलसुबह चार बजे आपस में भिड़ गए .भिडंत इतनी भीषण थी की दोनों ट्रको में आग लग गयी ,जिसमे दो व्यक्ति ज़िंदा जल गए ,वहीं तीन जने घयाल हो गए .दोनों ट्रक जल कर राख हो जाने के साथ म्रताको के अवशेष बचे हें जिसके चलते म्रताको की शिनाख्त नहीं हो पा रही हें .--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें