गुरुवार, 7 मार्च 2013

अवैध संबंधों के चलते की थी विनोद की हत्या

अवैध संबंधों के चलते की थी विनोद की हत्या
नागौर। विनोद की हत्या कर गत 21 फरवरी को पशु प्रदर्शनी स्थल पर डाली गई लाश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने विनोद की हत्या अवैध संबंधों के चलते की थी।

नागौर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गत 21 फरवरी को नागौर-बीकानेर रोड पर पशु प्रदर्शनी स्थल के पास विनोद की लाश मिली थी। हत्या का शक होने पर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान, डीएसपी चन्द्रप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कोतवाल नगाराम चौधरी को जांच के आदेश दिए थे। कोतवाल ने हत्या का राजफाश करने के लिए टीम गठित कर साइबर तकनीक से गोपनीय जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने तेरहवें दिन हत्या का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि विनोद की हत्या के मामले में गुढ़ा भगवानदास निवासी उसके भाई कोजू खां पुत्र नैनू खां ढाढी मिरासी की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मुलजिम मुन्ने खां पुत्र नाथू खां मिरासी निवासी मूण्डवा को गिरफ्तार किया गया है। मुन्ने खां से गहन पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक विनोद के मुन्ने खां की सास से अवैध संबंध थे।

इसकी जानकारी होने पर उसने विनोद को कई बार मना किया, लेकिन समझाने के बाद भी विनोद का आना जाना बन्द नहीं हुआ। इसी बात को लेकर 20 फरवरी की रात करीब 7-8 बजे उसने मोबाइल से कॉल कर विनोद को गुढ़ा भगवानदास गांव के बाहर बुलाया। वहां पहुंचने पर वह उसे कार (मारूती वैन) में बैठाकर अपने दोस्त नसीर पुत्र अनवर मिरासी निवासी मूण्डवा, रूस्तम पुत्र सत्तार सांई मुसलमान निवासी मूण्डवा एवं शकील पुत्र अल्लानूर तेली मुसलमान निवासी रोल के पास ले गया। इसके बाद चारों ने मिलकर उसके साथ गंभीर मारपीट की, जिससे विनोद की मौत हो गई। किसी को हत्या का शक नहीं हो, इसलिए उन्होंने लाश को पशु प्रदर्शनी स्थल के पास डाल दिया।

यह था मामला
पशु-प्रदर्शनी स्थल पर 21 फरवरी की सुबह पुलिस को विनोद का शव मिला था। मृतक की जेब में मिले पहचान-पत्र के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनो को सूचना देकर नागौर बुलाया। मौत के कारणों का खुलासा नहीं होने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई कोजू खां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई विनोद (25) 20 फरवरी को किसी का फोन आने पर घर से निकला। सुबह सूचना मिलने पर पता चला उसकी मौत हो गई। विनोद शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी लम्बे समय से पीहर में ही थी।

पहले भी मिला शव, लेकिन नहीं हुआ राजफाश
गत वर्ष 9 जुलाई को जोधपुर जिले के भोपालगढ़ तहसील के ढंढोरा गांव निवासी जितेन्द्र रांकावत (16) पुत्र प्रभुदास का शव नागौर स्थित पशु प्रदर्शनी स्थल पर चुनावी सभा के लिए बने मंच की रैलिंग के दूसरी ओर तौलिये से बने फंदे पर झूलता हुआ मिला था।

परिजनों का कहना था कि जितेन्द्र कभी नागौर नहीं आया। ऎसे में उसे पशु प्रदर्शनी स्थल पर बने मंच कि जानकारी कैसे हुई? ऎसे ही कई संदेह व्यक्त किए गए थे, लेकिन पुलिस आज तक जितेन्द्र की मौत का राजफाश नहीं कर पाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें