मंगलवार, 5 मार्च 2013

लिग्नाइट माइंस पर चौथ वसूली रोकने की मांग


लिग्नाइट माइंस पर चौथ वसूली रोकने की मांग 
वाहन चालकों व मालिकों ने कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन 

बाड़मेर

बाड़मेर. सोनड़ी लिग्नाईट माइंस पर चौथ वसूली बंद करवाने को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन। 
सोनड़ी स्थित लिग्नाइट माइंस पर चौथ वसूली रोकने तथा व्यवस्थित रूप से गाडिय़ां भरवाने की मांग को लेकर वाहन चालकों व मालिकों ने सोमवार को कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने गुट बना रखा है जो बाहर से कोयला भरवाने के लिए आने वाले वाहन चालकों से ५०० व १००० रुपए अवैध रूप से वसूल रहे हैं। जो लोग रुपए नहीं देते उन्हें गाड़ी नहीं भरने दी जाती, साथ ही उनके साथ मारपीट भी की जा रही है। उन्होंने कलेक्टर से प्रकरण की जांच कराने की मांग की। इसी तरह एसपी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने सदर थाने में दर्ज प्रकरण में नामजद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट दलपतसिंह, करणसिंह, कल्याणसिंह, स्वरूपसिंह, मूलाराम भांभू, मदनसिंह, रेवतसिंह सहित कई लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें