रविवार, 3 मार्च 2013

चौधरी रामदान जयंति 15 को

इस समारोह के मुख्य अतिथि महेन्द्रसिंह चौधरी उपायुक्त पुलिस जयपुर
चौधरी रामदान जयंति 15 को
बाड़मेर 3 मार्च।

किसान जागृति के प्रेरक सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक चेतना के मूल मंत्रदायक एवं कर्तव्यनिष्ठा की सजीव मूर्ति मालानी के महामना चौधरी रामदान को सादर जिन्होंने आजीवन शोषण व अत्याचारों के विरूद्ध जन संगठन का कुशल संचालन कर जन क्रांति की अमर ज्योति प्रज्जवलित की।

किसान कॉम में शिक्षा, जागृति, अत्याचारों एवं अन्याय से संघर्ष का जज्वा पैदा करने का काम मालानी में रामदान चौधरी ने किया। रामदान चौधरी का नाम जेहम में आते ही बाड़मेर का भव्य किसान छात्रावास किसानों में शिक्षा की जागृति, किसानों को खेतों का स्वामित्व, मृत्युभोज निषेध अधिनियम बाबस याद आ जाते हैं।

मालानी में किसान चेतना एवं समाज सुधार की अलख जगाने वाले किसान केसरी स्व. रामदान चौधरी की 130वीं जयंति एवं वार्षिकोत्सव समारोह छात्रावास प्रांगण में 15 मार्च को दोपहर बाद 1 बजें आयोजित होगा।

छात्रावास अध्यक्ष बलवंतसिंह चौधरी ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि महेन्द्रसिंह चौधरी उपायुक्त पुलिस जयपुर एवं अध्यक्ष जोगेन्द्र कुमार पुनिया पुलिस अधीक्षक फतेहग तथा विशष्ट अतिथि भेराराम चौधरी सहायक आयुक्त आयकर विभाग उदयपुर होगें।

छात्रावास अधीक्षक धर्माराम चौधरी ने बताया कि जिले में जाट समाज में कक्षा दसवीं व बाहरवीं तथा बी.ए. एव ंबीएससी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाऐं तथा कक्षा दसवीं व बाहरवीं में जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बालकों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी तथा बी.ए., बीएससी परीक्षा 2012 में उर्तीण बालकबालिकाऐं जो अपने आपकों उक्त पुरस्कारों के लिए पात्र समझते हैं। वे अपना प्रार्थना पत्र सादे कागज पर मय अंक तालिका की सत्यापित फोटो प्रति 13 मार्च तक किसान छात्रावास बाड़मेर में जमा करवा दें, ताकि उक्त सम्मान के लिए योग्य प्रतिभाओं का चयन किया जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें