रविवार, 24 मार्च 2013

खोसो बने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री

Mir Hazar Khan Khoso named Pakistan's caretaker PM

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश मीर हजार खान खोसा को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। आगामी 11 मई को होने वाले आम चुनाव खोसा की निगरानी में होंगे। वह अपने कार्यकाल के दौरान अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं।

84 वर्षीय खोसा बलूचिस्तान प्रांत के जाफराबाद जिले में गोथ आजम खान खोसा से ताल्लुक रखते हैं। इससे पहले वह बलूचिस्तान हाई कोर्ट और संघीय शरीयत कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ, विपक्षी पार्टियों के नेताओं और संसदीय समिति में कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति नहीं बन पाने के छह दिन बाद यह मामला शुक्रवार को पांच सदस्यीय चुनाव आयोग के पास पहुंचा था। दो दिन के विचार विमर्श के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त फखरुद्दीन जी इब्राहिम ने रविवार दोपहर घोषणा की कि आयोग ने खोसो को कार्यकारी प्रधानमंत्री के पद के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि पैनल में मौजूद एक सदस्य ने खोसो के विरोध में मतदान किया था।

प्रमुख विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग [नवाज] ने भी खोसो के नाम पर यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के करीब हैं। खोसो कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए नामांकित किए गए चार उम्मीदवारों में से एक थे। पीपीपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने जहां खोसो और बैंकर इशरत हुसैन का नाम आगे किया था, वहीं पीएमएल-एन ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश नासिर असलम जाहिद और सिंध के राजनेता रसूल बख्श पालेजो का नाम सुझाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें