रविवार, 24 मार्च 2013

कोटला टेस्ट: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 4-0 से जीत ली। चौथा टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को 155 रन का लक्ष्य मिला जो उसने चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा 82 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
कोटला टेस्ट: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप
टीम इंडिया के लिए कोटला में ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच व आर अश्विन मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

जीत के करीब टीम इंडिया झटका लगा। सचिन तेंडुलकर और आंजिक्य रहाने केवल एक-एक रन बनाकर आउट हो गए।


दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत को मुरली ने लापरवाही भरा स्ट्रोक खेलकर खराब कर दिया। विजय ने लियोन के पहले ओवर में दो चौके लगाए लेकिन मैक्सवेल की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में वे बोल्ड हो गए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 50 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा ने पांच और अश्विन व ओझा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट इशांत के खाते में गया।

लंच के बाद जडेजा ने दो लगातार गेंदों पर स्टीव स्मिथ और मिचेज जॉनसन को आउट कर दिया। इसके बाद सिडल और पैटिन्सन ने 35 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 155 के पार पहुंचाया। पैटिन्सन को बोल्ड कर इशांत ने इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद सिडल को अश्विन ने धोनी के हाथों स्टम्प करा ऑस्ट्रेलिया की पारी समेट दी।

इससे पहले भारतीय पारी 272 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को दस रन की मामूली बढ़त हासिल हुई। नाथन लियोन ने सात विकेट लिए।

ओझा ने दिलाई 8वी सफलता

प्रज्ञान ओझा ने टीम इंडिया को आठवी सफलता दिला दी है। मैथ्यू वेड, ओझा की गेंद पर स्टेप आउट कर ड्राइव करने के प्रयास में धोनी को कैच दे बैठे। वेड ने 19 रनों की उपयोगी पारी खेली।

नहीं चले वॉटसन

दबाव में आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रज्ञान ओझा ने तगड़ा झटका देते हुए कप्तान वॉटसन को बोल्ड कर दिया। वॉटसन दूसरी पारी में भी बल्ले से योगदान नहीं दे सके और केवल पांच रन ही बना पाए।

जडेजा ने दिए झटके

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत बदली हुई रणनीति के साथ की। पिच के मिजाज को देखते हुए तेजी से रन बनाने के उद्देश्य से डेविड वार्नर के साथ ग्लेन मैक्सवेल को एड कोवन की जगह पारी करने भेजा लेकिन कंगारुओं के इस दाव पर जडेजा ने पानी फेर दिया। जडेजा ने पहले मैक्सवेल को बोल्ड किया और फिर वार्नर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। ओझा ने इसके बाद जमते दिखाई दे रहे एड कोवन को भी आउट कर कंगारुओं को बड़ा झटका दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें