रविवार, 24 मार्च 2013

एक चिट्ठी शिव विधायक अमीन खान के नाम ......शिव के विधायक हो या विरोधी ?

एक चिट्ठी शिव विधायक अमीन खान के नाम ......शिव के विधायक हो या विरोधी ?

शिव विधानसभा क्षेत्र विकसित ......विधायक के अनुसार विकास की कोई मांग बाकी नहीं ?

चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र शायद दुनिया की पहली विधानसभा क्षेत्र हें जिसमे विकास की कोई मांग बाकी नहीं हें? ,यानी शिव विकसित विधानसभा क्षेत्र बन गया हें जिसमे सम्पूर्ण विकास संपन हो गया ,यह मानना हे क्षेत्रीय विधायक और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान का .अमीन खान के कथनानुसार शिव में लोगो के समस्त कार्य हो चुके हें ,गाँवो का पूर्ण विकास हो चुका हें ,इसीलिए मेरी कोई मांग सरकार से नहीं ,शाबास अमीन साब ,शिव क्षेत्र के साथ इतना अन्याय क्यों .आप वहां के विधायक हें या विरोधी .शिव क्षेत्र की जनता आज भी मूल भूत सुविधाओ से वंचित हें ,आज भी लोगो के लिए पीने के पानी की उपलब्धता अभिशाप बनी हें ,सरहदी क्षेत्र के गाँवो में महीनो से पानी नहीं गया .एक घडा पानी के लिए महिलाए ,पुरुष और बच्चे दस कोस आज भी पेडल फिरते हें .आज भी अधिकांस स्कूलों में अध्यापक नहीं हें ,आज भी स्कूलों में पानी और टॉयलेट की सुविधाए नहीं हें ,आज भी गाँवो में अस्पताल की सुविधाए नहीं हें ,जन्हा हें वहां स्टाफ नहीं हें ,शिव दुनिया का सबसे बड़ा पिछड़ा क्षेत्र हें ,जहां अकाल की काली छाया पडी हे जिसे सरकार ने भी माना ,इस क्षेत्र को अकाल राहत करो की जरुरत हें .क्षेत्र में डी एन पी के कारन विकास अवरुद्ध हें तो निःसंदेह लोगो को रोजगार नहीं मिल रहा .गाँवो के हालत विकत हें .शिव मुख्यालय को छोड़कर एक भी गाँव में सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं हें ,दर्जनों गाँव ऐसे हें जन्हा आज तक कोई यातायात साधन नहीं पहुंचा .कितने गाँव बिजली के अभाव में अँधेरे में डूबे हें यह आप भी जानते हें ,विधायक महोदय माना आपको अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना मगर इससे आम जनता की समस्याए ख़त्म नहीं होगी .आप मंत्री मंडल से बाहर हुए तो अपनी नादानी के कारण एक बार फिर आपने शिव में विकास को लेकर दिए बयां में नादानी कर डाली अब शिव की जनता आपको कभी माफ़ नहीं करेगी .शिव जैसे पिछड़े क्षेत्र को सबसे अधिक विकास कार्यो की आवश्यकता हें ,शिव में शिक्षा ,स्वास्थ्य ,रोजगार ,पेयजल ,सड़क ,बिजली ,यातायात जैसे मुद्दों पर काम करने की जरुरत हें आप मंत्री हें तो शिव का विकास करीए नाकि विकास के मार्ग को ही अवरुद्ध करे .शिव क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल हें .आपका कहना हें इंदिरा गांधी गडरा लिफ्ट केनाल की स्वीकृति के बाद कोई कम बाकि नहीं .अमीन साब इस योजना को स्वीकृत हुए दस साल हो गए .यह आपभी जानते हें की डी एन पी का मसाला जब तलक सुलझेगा नहीं इस योजना का फाईलो से बहार आना संभव नहीं .आपने पूर्व में थार एक्सप्रेस को भी बंद करने का बयान दिया था .आखिर सब कुछ बंद करवा के आप क्या साबित करना चाहते हें .शिव की जनता इसका जवाब मांगेगी .माना की आप चौहटन प्रधान शम्मा खान की शिव विधानसभा से सशक्त दावेदारी से परेशान हें .मगर इस तरह जनता का साथ छोड़ देंगे तो कैसे टिकट मिलेगी .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें