सोमवार, 18 मार्च 2013

मंगेतर नहीं, गांव के दो युवकों ने किया था दुष्कर्म'


फंदे पर झूली विवाहिता, युवक ट्रेन के आगे कूदा 

छोटी खाटू खुनखुना थाना क्षेत्र के गांव पावा में रविवार सुबह एक विवाहिता गांव के बाहर खेत में एक पेड़ पर फंदे से झूलती मिली। इसी गांव के एक युवक ने सुबह 8.15 बजे जोधपुर से जम्मू जा रही बांद्रा जम्मूतवी एक्सप्रेस से कटकर जान दे दी।

हालांकि दोनों की मौत को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है, मगर पुलिस ने इसका खुलासा देर रात तक नहीं किया था। खुनखुना थाना अधिकारी सांवर मल चौधरी ने बताया कि पावा गांव के करण पुरी ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी हेमलता सुबह 5 बजे शौच के लिए बाहर गई। देर तक महिला घर नहीं लौटी तो उसकी ननद देखने निकली। राजापुरा मार्ग के पास उगमाराम डूडी के खेत में हेमलता का शव पेड़ झूलता मिला।



मंगेतर नहीं, गांव के दो युवकों ने किया था दुष्कर्म'


छात्रावास में बच्चे को जन्म देने वाली किशोरी का बयान 


 नागौर  डीडवाना क्षेत्र के पावटा गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय में 5 मार्च को तड़के 11वीं की सत्रह साल की जिस किशोरी ने बच्चे को जन्म देने के बाद शौचालय में डाल दिया था, उसमें नया मोड़ आ गया है। किशोरी ने न्यायालय में दिए बयान में आरोप लगाया है कि गर्मी की पिछली छुट्टियों में उसकी ननिहाल तंवरा के दो युवकों ने उससे दुष्कर्म किया था। पुलिस ने इस बयान के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पहले किशोरी के पिता ने स्कूल को लिखे पत्र में कहा था कि यह बच्चा उसकी बेटी के मंगेतर का है। बाद में उस बच्चे की मौत भी हो गई थी।जसवंतगढ़ थानाधिकारी विजेंद्र गिल ने बताया कि 9 मार्च को किशोरी के कोर्ट में बंद कमरे में बयान दर्ज हुए थे। किशोरी ने कहा था कि उसके ननिहाल तंवरा के रामूराम पुत्र भगवानाराम मेघवाल व ओमप्रकाश पुत्र सोहन राम मेघवाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। गर्मी की छुट्टियों में वह तंवरा गांव में थी। इस दौरान एक दिन शाम को वह शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। इन दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। थानाधिकारी ने बताया कि किशोरी के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश की। रविवार सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

हुआ था हंगामा

इस मामले में लोगों ने आवासीय बालिका विद्यालय के सामने नारे लगाकर हंगामा किया था। लोगों ने विद्यालय के सभी पुरुष अध्यापकों को हटाने की मांग की। जांच कर दोषियों को गिरफ्तारी की मांग भी की थी। इस मामले को लेकर डीडवाना में धरना, प्रदर्शन भी किया गया। लोगों ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। लेकिन किशोरी के बयान व दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रकरण का पटाक्षेप हो गया।

परिजनों ने कहा था, जिससे सगाई हुई उसी का है बच्चा

अविवाहित किशोरी के प्रसव के मामले ने तूल पकड़ा तो उसके परिजनों को स्कूल बुलाया गया। परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल को पत्र लिखकर किशोरी व उसके बच्चे को घर ले जाने व किशोरी को अवकाश देने की अनुमति मांगी। पत्र में किशोरी के पिता ने लिखा कि किशोरी की सगाई जिस युवक से की गई उससे किशोरी का मिलना जुलना था। जो बच्चा हुआ वह उसके मंगेतर का है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें