पुलिस के जवानों ने कहा " आई लव जैसलमेर"
"सन्डे फॉर सोनार" के अंतर्गत पुलिस के 20 जवानों ने की सोनार दुर्ग में सफाईसिकंदर शैख़
जैसलमेर-24 मार्च/ आई लव जैसलमेर की टीम द्वारा स्वर्ण नगरी जैसलमेर को स्वच्छ रखने की मुहीम अपने ज़ोरों पर हैं, सोनार दुर्ग के बाशिंदे हो या फिर यहाँ आने वाले देसी विदेशी पर्यटक सभी मुक्त कंठ से आई लव जैसलमेर टीम की प्रशंसा कर रहा है, आई लव जैसलमेर की टीम ने आज सन्डे फॉर सोनार के तहत मुकुल की बाड़ी में सफाई का आगाज़ किया जिसमे पुलिस अधीक्षक पंकज सिंह चौधरी के सहयोग से 20 पुलिस के जवानों ने भी इस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया तथा कड़ी मेहनत से मुकुल की बाड़ी की कायाकल्प कर दी,आई लव जैसलमेर के मीडिया प्रभारी सिकंदर शैख़ ने कहा की " मुकुल की बाड़ी वही जगह है जिस पर सत्यजित रे की सोनार किला फिल्म आधारित है , बड़ी संख्या में आने वाले बगाली पर्यटकों के लिए ये जगह किसी मंदिर से कम नहीं है ,मगर विगत काफी समय से ये मुकुल की बाड़ी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही थी, मगर आज हुई इस जगह की एतिहासिक सफाई से मुकुल की बाड़ी वापिस जीवित हो उठी है जिसके लिए आई लव जैसलमेर की टीम और पुलिस के जवान धन्यवाद के पात्र है, शैख़ बाकी जनता से भी अपील करते हैं की वो ज्यादा से ज्यादा इस स्वच्छता अभियान से जुड़े ताकि स्वर्ण नगरी को हम सफाई की दृष्टि से काफी अहम् मुकाम दिला पायें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें