सुमेरपुर नगरपालिका का एईएन रिश्वत लेते गिरफ्तार
सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 3 प्रतिशत की रिश्वत मांगी, सिरोही एसीबी की टीम ने 11 हजार 700 रुपए के साथ किया गिरफ्तार
पाली
सुमेरपुर नगरपालिका के एईएन प्रदीप गोयल को एसीबी की सिरोही टीम ने बुधवार सुबह 11 हजार 700 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एईएन के पास तखतगढ़ नगरपालिका का भी अतिरिक्त चार्ज था, जहां सड़क निर्माण करने वाले एक ठेकेदार से अटका बिल पास करने की एवज में आरोपी एईएन ने 3 प्रतिशत का कमीशन मांगा था। आरोपी एईएन को गुरुवार को एसीबी की पाली स्थित विशेष कोर्ट पेश किया जाएगा।
एसीबी सिरोही के एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि जाखानगर (सुमेरपुर) निवासी हरिराम ओड पेशे से ठेकेदार है, जिसने तखतगढ़ नगरपालिका में सीसी रोड निर्माण का ठेका ले रखा था। सड़क निर्माण के पेटे तखतगढ़ नगरपालिका में ठेकेदार के 4 लाख 71 हजार 318 रुपए का बिल अटका हुआ था, जिसे पास करने की एवज में एईएन प्रदीप गोयल ने 3 प्रतिशत कमीशन की मांग रखी। गोयल की ड्यूटी नगरपालिका सुमेरपुर में है, लेकिन उसके पास तखतगढ़ नगर पालिका का भी अतिरिक्त चार्ज है। ठेकेदार ने 11 हजार 700 रुपए में बिल पास करने का सौदा तय कर एसीबी सिरोही चौकी में इसकी शिकायत की।
शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार सुबह एसीबी ने उक्त रकम देकर ठेकेदार को एईएन के पास भेजा। सुमेरपुर नगरपालिका में एईएन गोयल को जैसे ही हरिराम ने रिश्वत की राशि सौंपी तभी एसीबी ने एईएन को उसके कक्ष में ही गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली। सुरक्षा कारणों एवं मामले में पूछताछ के लिए एसीबी की टीम आरोपी को सुमेरपुर थाने ले गई, वहां से बाद में उसे सिरोही ले जाया गया।
एक माह बाद होना था रिटायर्ड
एईएन प्रदीप गोयल 30 अप्रैल को रिटायर्ड होने वाला है। वह काफी समय से सुमेरपुर में नियुक्त था, जिसके पास काफी समय से तखतगढ़ नगरपालिका का भी चार्ज था। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा रिश्वत नहीं दिए जाने पर उसके बिल का भुगतान करीब चार माह से अटका रखा था।
पाली स्थित मकान की भी तलाशी
रिश्वत मामले में गिरफ्तार आरोपी एईएन के सुमेरपुर स्थित सरकारी निवास पर एसीबी टीम ने तलाशी ली। यहां पर टीम को कुछ दस्तावेज के साथ डायरी मिली है। पाली एसीबी के एएसपी लक्ष्मी नारायण शर्मा के निर्देशन में सीआई शैतानसिंह की टीम आरोपी के पाली में टैगोर नगर स्थित आवास की भी तलाशी ली। तलाशी में एसीबी को भूखंड के दस्तावेज, एक फर्म के दस्तावेज तथा पाली स्थित एक बैंक के लॉकर की चाबी भी मिली है। बैंक लॉकर की गुरुवार को तलाशी ली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें