सोमवार, 11 मार्च 2013

जैसलमेर कचहरी परिसर से आज की प्रशासनिक खबरे


र्इ-ग्राम परियोजना से संबंधित कार्यशाला मंगलवार को
       
   जैसलमेर, 11 मार्च र्इ-ग्राम परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला 12 मार्च मंगलवार को प्रात: 11:30 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी।
             नोडल अधिकारी (र्इ-ग्राम) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि जिले के समस्त र्इ-ग्राम परियोजन से संबंधित समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण को इस कार्यशाला में र्इजी 1 व र्इजी 2 की प्रगति सहित आवश्यक रूप से उपसिथत होने के लिए निर्देशित किया गया है।
---000---


समस्त बिल पारित करने हेतु 15 से 20 मार्च तक कोष कार्यालय भिजवाएं
          
जैसलमेर, 11 मार्च कोषाधिकारी जैसलमेर रशिम बिस्सा ने जिले के सभी आहरण वितरण अधिकारियों को सूचित किया गया है कि वित्तीय वर्ष की समापित एवं अन्त में आने वाले राजकीय अवकाशों को दृषिटगत रखते हुए सभी तरह के बिल यथा वेतन, एफवीसी को कोषकार्यालय में 15 से 20 मार्च तक आवश्यक रूप से आनलार्इन किये जाने के लिए प्रस्तुत कर दें  ताकि इन विपत्राों का समय पर निस्तारण किया जा सके।
            कोषाधिकारी श्रीमती बिस्सा ने बताया कि उक्त नियत तिथि के पश्चात कोष कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने वाले एफीसी वेतन एवं अन्य प्रकार के बिलों को पारित नही किये जा सकेंगे।
---000---
फोटोग्राफी कार्यक्रम बुधवार व गुरुवार को
          
जैसलमेर, 11 मार्च विधानसभा क्षेत्रा जैसलमेर- 132 और पोकरण विधान सभा क्षेत्रा 133  के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्रा तैयार किये जाने के लिए फोटोग्राफी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
            उपजिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम परशुराम धानका ने बताया कि जैसलमेर विधान क्षेत्रा 132 के लिए 13 व 14 मार्च- बुधवार व गुरुवार को फोटोग्राफी शिविर लगाए जायेंगे इसी प्रकार पोकरण विधान सभा क्षेत्रा 133 के लिए 12 मार्च मंगलवार को फोटोग्राफी की जायेगी। वंचित रहे ऐसे मतदाताओं से विशेष आग्रह किया गया है कि वे इन निशिचत की गर्इ तिथियों में अपनी फोटोग्राफी जरूर करवा लें।
---000---

12 मार्च से 20 मार्च तक होने वाली कार्यशालाएं स्थगित
          
जैसलमेर, 11 मार्च  जिला कलक्टर जैसलमेर शुचि त्यागी द्वारा जारी किए गए एक आदेश के तहत 12 मार्च से 20 मार्च तक आयोजनीय जिला स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय तथा ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षणकार्यशालाओं को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
---000---

गौरव सैनिकाें के आश्रितों के कल्याण कार्य हेतु भ्रमण कार्यक्रम
         
 जैसलमेर, 11 मार्च जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल खंगाराराम जिले के गौरव सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण कार्यो के लिए 12 मार्च मंगलवार को ग्राम भंैसड़ा-फतेहगढ़ का सघन भ्रमण करेंगे।
            भ्रमण के दौरान भंैसड़ा व फतेहगढ़ तहसील एवं आस-पास के क्षेत्रा के गौरव सैनिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कागजों के साथ उनसे पंजाब नेशनल बैंक भैंसड़ा में मुलाकात कर सकेंगे।
---000---
र्इ-ग्राम परियोजना से संबंधित कार्यशाला मंगलवार को
         
 जैसलमेर, 11 मार्च र्इ-ग्राम परियोजना से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला 12 मार्च मंगलवार को प्रात: 11:30 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी।
             नोडल अधिकारी (र्इ-ग्राम) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि जिले के समस्त र्इ-ग्राम परियोजन से संबंधित समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण को इस कार्यशाला में र्इजी 1 व र्इजी 2 की प्रगति सहित आवश्यक रूप से उपसिथत होने के लिए निर्देशित किया गया है।
---000---

समस्त बिल पारित करने हेतु 15 से 20 मार्च तक कोष कार्यालय भिजवाए जाएं
         
 जैसलमेर, 11 मार्च कोषाधिकारी जैसलमेर रशिम बिस्सा ने जिले के सभी आहरण वितरण अधिकारियों को सूचित किया गया है कि वित्तीय वर्ष की समापित एवं अन्त में आने वाले राजकीय अवकाशों को दृषिटगत रखते हुए सभी तरह के बिल यथा वेतन, एफवीसी को कोषकार्यालय में 15 से 20 मार्च तक आवश्यक रूप से आनलार्इन किये जाने के लिए प्रस्तुत कर दें  ताकि इन विपत्राों का समय पर निस्तारण किया जा सके।
            कोषाधिकारी श्रीमती बिस्सा ने बताया कि उक्त नियत तिथि के पश्चात कोष कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने वाले एफीसी वेतन एवं अन्य प्रकार के बिलों को पारित नही किये जा सकेंगे।
---000---
फोटोग्राफी कार्यक्रम बुधवार व गुरुवार को
          जैसलमेर, 11 मार्च विधानसभा क्षेत्रा जैसलमेर- 132 और पोकरण विधान सभा क्षेत्रा 133  के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्रा तैयार किये जाने के लिए फोटोग्राफी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
            उपजिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम परशुराम धानका ने बताया कि जैसलमेर विधान क्षेत्रा 132 के लिए 13 व 14 मार्च- बुधवार व गुरुवार को फोटोग्राफी शिविर लगाए जायेंगे इसी प्रकार पोकरण विधान सभा क्षेत्रा 133 के लिए 12 मार्च मंगलवार को फोटोग्राफी की जायेगी। वंचित रहे ऐसे मतदाताओं से विशेष आग्रह किया गया है कि वे इन निशिचत की गर्इ तिथियों में अपनी फोटोग्राफी जरूर करवा लें।
---000---
12 मार्च से 20 मार्च तक हाने वाली कार्यशालाएं स्थगित
          जैसलमेर, 11 मार्च  जिला कलक्टर जैसलमेर शुचि त्यागी द्वारा जारी किए गए एक आदेश के तहत 12 मार्च से 20 मार्च तक आयोजनीय जिला स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय तथा ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षणकार्यशालाओं को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
---000---
गौरव सैनिकाें के आश्रितों के कल्याण कार्य हेतु भ्रमण कार्यक्रम
          जैसलमेर, 11 मार्च जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल खंगाराराम जिले के गौरव सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण कार्यो के लिए 12 मार्च मंगलवार को ग्राम भंैसड़ा-फतेहगढ़ का सघन भ्रमण करेंगे।
            भ्रमण के दौरान भंैसड़ा व फतेहगढ़ तहसील एवं आस-पास के क्षेत्रा के गौरव सैनिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कागजों के साथ उनसे पंजाब नेशनल बैंक भैंसड़ा में मुलाकात कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें