सोमवार, 11 मार्च 2013
महात्मा गांधी नरेगा में 23 करोड़ के 589 कार्य स्वीकृत
महात्मा गांधी नरेगा में 23 करोड़ के 589 कार्य स्वीकृत
- स्वीकृत किए गए कार्यों में टांका, ग्रेवल सड़क एवं नाडी खुदार्इ एवं मैदान समतलीकरण के कार्य शामिल हंै।
बाड़मेर, 11 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की बालोतरा, बायतू एवं शिव पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायताें में 23 करोड़ की लागत के 589 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत किए गए कार्यों में टांका, खरंजा, ग्रेवल सड़क एवं नाडी खुदार्इ एवं मैदान समतलीकरण के कार्य शामिल है। इन कार्यों को यथाशीघ्र प्रारंभ करवाकर ग्रामीणाें को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हंै।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर भानुप्रकाष एटूरू ने बताया कि बायतू पंचायत समिति में 1326.50 लाख की लागत के 404 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। बायतू पनजी ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के चार कार्य लागत 64.18 लाख, हीरा की ढाणी में नाडी खुदार्इ के तीन कार्य 15.52 लाख, कोलू ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क दो, व्यकितगत टांका निर्माण के 21 कार्य लागत 61.27 लाख, खारापार में नाडी खुदार्इ एवं खरंजा निर्माण का एक-एक कार्य लागत 24.26 लाख, मूढो की ढाणी में नाडी खुदार्इ के दो कार्य 9.50 लाख, लूनाडा ग्राम पंचायत में नाडी खुदार्इ के तीन एवं ग्रेवल सड़क के दो कार्य, टांका निर्माण के 29 कार्य 69.45 लाख, संतरा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 15 कार्य, ग्रेवल सड़क 10 कार्य लागत 109.38 लाख, बायतू चिमनजी ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क दो,खंरजा एक, मैदान समतलीकरण 6 कार्य लागत 69.73 लाख, खींपर ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत में व्यकितगत टांका निर्माण के 10 कार्य, ग्रेवल सड़क के 7 एवं मैदान समतलीकरण के एक कार्य के लिए 92.97 लाख, बायतू भीमजी ग्राम पंचायत में ग्रे्रवल सड़क एक, मैदान समतलीकरण के दो कार्य, भाड़खा ग्राम पंचायत में नाडी खुदार्इ के 6, व्यकितगत टांका निर्माण के 77 कार्य लागत 143.57 लाख, अकदड़ा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के 6 कार्य 75.86 लाख, चोखला ग्राम पंचायत में व्यकितगत टांका निर्माण के 61 कार्य लागत 89.06 लाख, खोखसर ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 27 कार्य लागत 36.50 लाख, कपूरड़ी ग्राम पंचायत में 39 कार्य लागत 54.02 लाख, पनावड़ा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के 7 कार्य 39.66 लाख, सवाउ मूलराज में खरंजा रोड़ 18.97 लाख, बाटाडू ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क दो कार्य 17.57 लाख, झाक ग्राम पंचायत में नाडी बंधार्इ कार्य 24.92 लाख, ग्रेवल सड़क के एक कार्य के लिए कुल 35.25 लाख स्वीकृत किए गए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि नगोणी धतरवालाें की ढाणी में ग्रेवल सड़क के दो कार्यों के लिए 35.55 लाख, रतेउ ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़ के तीन कार्य 27.50 लाख, भीमड़ा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के सात कार्यों के लिए 62.54 लाख, परेउ ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के दो कार्य 44.78 लाख, गिड़ा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के 4 कार्य लागत 40.69 लाख,चिडि़या ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 18 कार्य 26.28 लाख, छीतर का पार ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 21 कार्य लागत 30.66 लाख की स्वीकृति जारी की गर्इ है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि बालोतरा पंचायत समिति मेंं 479.41 लाख की लागत के 95 कार्य स्वीकृत किए गए है। कल्याणपुर ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क एवं खरंजा निर्माण के दो-दो कार्य,नाडी खुदार्इ के छह कायोर्ं के लिए 113.87 लाख, तिलवाड़ा ग्राम पंचायत में खरंजा एवं ग्रेवल सड़क के एक-एक कार्य के लिए 23.83 लाख, अराबा चौहान ग्राम पंचायत में नाडी खुदार्इ 4 कार्यों के लिए 27.72 लाख, कोरना में खरंजा एवं नाडी खुदार्इ के एक-एक कार्य के लिए 15.73 लाख, मेवानगर ग्राम पंचायत में गंवार्इ नाडी खुदार्इ एवं व्यकितगत टांका निर्माण के 7 कार्यों के लिए 17.87 लाख, नवातला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 15 कार्यों के लिए 19.05 लाख, बलाउ जाटी ग्राम पंचायत में 13 कार्यों के लिए 37.15 लाख, चांदेसरा ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क दो, नाडी खुदार्इ के तीन कार्यों के लिए 46.80 लाख, कालूड़ी ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क एवं टांक निर्माण के एक-एक कार्य के लिए 24.44 लाख, साभरा में ग्रेवल सड़क 28.42 लाख, नवोड़ा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 26 कार्य, गे्रवल सड़क के एक कार्य के लिए 58.61 लाख, बड़नावा जागीर ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के 4 कार्य, नाला निर्माण बाढ़ बचाव कार्य एवं नाडा खुदार्इ कार्य के लिए 64.12 लाख की स्वीकृति जारी की गर्इ है। इसी तरह शिव पंचायत समिति में 90 कार्यों के लिए 390.54 लाख की स्वीकृति जारी की गर्इ है। बीजावल ग्राम पंचायत में नाडी खुदार्इ के 8 कार्य, ग्रेवल सड़क के एक कार्य के लिए 90.76,काश्मीर ग्राम पंचायत में नाडी खुदार्इ के 6 कार्य लागत 49.08 लाख, खबड़ाला ग्राम पंचायत में टांका निर्माण के 19 कार्य लागत 20.30 लाख, रोहिड़ी ग्राम पंचायत में नाडी खुदार्इ एवं ग्रेवल सड़क के 4-4 कार्य लागत 119.47 लाख, उण्डू ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क एक, टांका निर्माण के 44 कार्य एवं नाडी खुदार्इ के दो कार्य लागत 98.15 लाख, ताणूमानजी ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क के लिए 5.53 लाख की स्वीकृति जारी की गर्इ है।
नरेगा श्रमिकाें को अप्रैल से मिलेगी 149 रूपए प्रति दिन मजदूरी
बाड़मेर, 11 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजना में नियोजित होने वाले श्रमिकाें को 1 अप्रैल 2013 से प्रतिदिन 149 रूपए मजदूरी मिलेगी। इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें