बुधवार, 13 मार्च 2013

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की प्रशासनिक खबरें












बाल संरक्षण के लिए विशेष प्रयास जरूरी - अतिरिक्त कलक्टर धानका

जिला बाल संरक्षण इकार्इ समिति में बाल संरक्षण पर चर्चा


जैसलमेर, 12 मार्च अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने कहा कि बाल संरक्षण के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि वे बाल संरक्षण के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारों किये जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से रिपोर्ट प्राप्त कर ले।

अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने बुधवार को उनके सभाकक्ष में आयोजित जिला बाल संरक्षण इकार्इ की जिला स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ ओमप्रकाश, समिति सदस्य अमीन खां, श्रीमती भगवती पंवार, श्रीमती ज्योत्सना व्यास, प्रतापाराम प्रजापत, श्रीमती वर्षा रामावत के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपसिथत थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में बाल संरक्षण के लिए शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, श्रम, किशोर न्याय बोर्ड, समाज कल्याण, उधोग, चार्इल्ड लार्इन, बाल कल्याण समिति, महिला सलाह केन्द्र द्वारा किए जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि वे एजेण्डे के अनुरूप बाल संरक्षण के लिए सभी कार्यो की पालना सुनिशिचत करें एवं पालना रिपोर्ट भी समय पर प्रस्तुत करें।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी संस्था प्रधानों को पाबन्द करें कि विधालय में बच्चों से सफार्इ का कार्य किसी भी सूरत में नहीं कराएं। उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार का मामला पाया गया तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विधालयों में पेयजल, शौचालय, मूत्राालय की व्यवस्था की वास्तविक रिपोर्ट पेश करने के साथ ही पोषाहार की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए।

धानका ने उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्रों की सिथति में सुधार लाएं वहीं समय पर सभी पात्रा बच्चों को गर्म पोषाहार दिया जाना सुनिशिचत करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नवजात लावारिस बच्चों की चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करें।

उन्होंने सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि वे शिक्षा विभाग के सभी विधालयों, पुलिस थानों में बाल कल्याण समिति, चार्इल्ड हेल्प लार्इन 1098 तथा विशेष पुलिस इकार्इ के मोबार्इल नम्बर का बोर्ड उनके द्वारा प्रदर्शित कराने की व्यवस्था करें। उन्होंने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि बाल श्रम निरोधक की पुख्ता कार्यवाही करें तथा आकसिमक निरीक्षण कर बालश्रम अधिनियम की पालना सुनिशिेचत करें।

बैठक में समिति सदस्य अमीन खां, श्रीमती भगवती पंवार, श्रीमती ज्योत्सना व्यास ने आंगनवाड़ी केन्द्राें की व्यवस्था में सुधार लाने, शिशु एवं बालिका गृह का संचालन कराने का सुझाव प्रस्तुत किया।

सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने बैठक में बाल संरक्षण के संबंध में राज्य सरकार द्वारा प्राप्त एजेण्डेवार सभी बिन्दुओं को रखा वहीं विभागों द्वारा बाल संरक्षण के क्षेत्रा में करने योग्य कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी पीतराम यादव, चिकित्सा अधिकारी डा. बी.के बारूपाल, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास उम्मेदसिंह भाटी, शिक्षा अधिकारी श्रीवल्लभ पुरोहित, सुखीराम, जिला समाज कल्याण अधिकारी जयप्रकाश भी उपसिथत थे।

---000---

जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक सोमवार को

जैसलमेर, 12 मार्च जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 18 मार्च, सोमवार को दोपहर 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गर्इ है। श्रम कल्याण अधिकारी पीतराम यादव ने यह जानकारी दी एवं समिति सदस्यों से आग्रह किया है कि वे बैठक में आवश्यक रूप से उपसिथत हों।

---000---

राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक मंगलवार को

जैसलमेर, 12 मार्च राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जैसलमेर की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 19 मार्च, मंगलवार को मध्याहन 12 बजे उनके सभाकक्ष में रखी गर्इ है। सदस्य सचिव एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. डी.डी खींची ने बैठक की जानकारी दी।

---000---

शपथ आयुक्तों की नियुकित के लिए आवेदन पत्रा 22 मार्च तक आमंत्रित

जैसलमेर, 12 मार्च राजस्व न्यायालयों में उनके समक्ष प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्राों के प्रमाणिकरण के लिए शपथ आयुक्तों की नियुकित 1 अप्रैल से 31 मार्च 2014 तक की समयावधि के लिए की जानी है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि शपथ आयुक्तों की नियुकित के लिए जैसलमेर जिले में प्रेकिटस करने वाले योग्य एवं इच्छुक अभिभाषक अपना आवेदन पत्रा 22 मार्च 2013 तक व्यकितश: अथवा डाक से कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते हंै।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रा में आवेदक की जन्म तिथि, पंजीयन संख्या, जिस न्यायालय में शपथ आयुक्त के लिए आवेदक के इच्छुक है उसका नाम एवं अध्यक्षसचिव अभिभाषक संघ जैसलमेरपोकरण की अनुशंसा आवश्यक रूप से प्रस्तुत करनी होगी। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्राों पर कोर्इ विचार नहीं किया जायेगा।

---000---

मार्च माह में जिलाधिकारी करेंगे स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण
जैसलमेर, 13 मार्च जिला कलक्टर शुचि त्यागी के साथ ही जिलाधिकारी मार्च माह में जिले में राजकीय चिकित्सा संस्थानों का आकसिमक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, नि:शुल्क दवा वितरण व्यवस्था, जननी शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों आदि का अवलोकन करेंगे।

जिला कलक्टर त्यागी श्रीजवाहिर चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगी। उनके द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन स्वास्थ्य केन्द्र लाठी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद स्वास्थ्य केन्द्र खुहड़ी, अतिरिक्त जिला कलक्टर डिस्पेंसरी गांधी कालोनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र देवा, उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र हाबुर, उपायुक्त उपनिवेश नाचना स्वास्थ्य केन्द्र नाचना एवं लौहारकी का आकसिमक निरीक्षण करेेंगे।

इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़, स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनयाली, उपखण्ड अधिकारी पोकरण स्वास्थ्य केन्द्र भणियाना एवं फलसूण्ड, तहसीलदार जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार, तहसीलदार पोकरण स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण, रामदेवरा एवं चिन्नू, तहसीलदार फतेहगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र सांगड़, तहसीलदार उपनिवेशन रामगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़, सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ़, तहसीलदार उपनिवेशन जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र सम, तहसीलदार उपनिवेशन नाचना 1, स्वास्थ्य केन्द्र नोख तथा विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा स्वास्थ्य केन्द्र सांकड़ा एवं जालोड़ा का आकसिमक निरक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षेण करेंगे।

---000---

राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक सोमवार को
जैसलमेर, 13 मार्च जिले के राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में सोमवार, 18 मार्च को अपराहन 5:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गर्इ है। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने यह जानकारी दी।

---000---

जैसलमेर में डीआरडीए कालोनी में निर्मित दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित

जैसलमेर, 13 मार्च स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत डीआरडीए कालोंनी में निर्मित 11 दुकानों का आवंटन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले निर्धनतम ग्रामीण परिवारोंग्रामीण बीपीएल चयनित परिवारों, गरीब विकलांगों, बीपीएल विकंलागों, गरीब एवं बीपीएल विधवाओं को किया जाना है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल ने बताया कि इच्छुक प्रार्थी 15 मार्च से 30 अप्रैल 2013 तक कार्यालय जिला परिषद जैसलमेर से निर्धारित प्रपत्रा का आवेदन पत्रा प्राप्त कर, आवेदन पत्रा के समस्त कालम पूर्ण रूप से भरकर 30 अप्रैल तक कार्यालय जिला परिषद जैसलमेर में जमा करवाएं। दुकानों का आवंटन आवेदन पत्रा में दी गर्इ शर्तो के आधार पर किया जायेगा।

---000---

जिला परिवहन कार्यालय में माह मार्च के प्रत्येक कार्य दिवस में कर जमा कराने की सुविधा

जैसलमेर, 13 मार्चजिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्डया ने बताया कि वाहनों के विरूद्ध बकाया कर व आगामी वित्तीय वर्ष का कर जमा कराने के लिए वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए माह मार्च 2013 में प्रत्येक कार्य दिवस में जिला परिवहन कार्यालय जैसलमेर में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक केशियर द्वारा जमा किया जाएगा।

---000---

राष्ट्रीय युवा कोर स्वंयसेवकाें के साक्षात्कार गुरुवार को




जैसलमेर, 13 मार्च नेहरू युवा केन्द्र संगठन के निर्देशानुसार जिले के लिये चयनित किये जाने वाले राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवकों के साक्षात्कार गठित चयन समिति द्वारा गुरूवार, 14 मार्च, 2013 को नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर कार्यालय में प्रात: 11 बजे से लिये जाएंगे।


जिला युवा समन्वयक एस.एस. जोशी ने बताया कि जिन आवेदकों ने इस पद के लिए आवेदन किये हैं, वे अपने समस्त मूल दस्तावेज यथा, शैक्षणिक व अन्य योग्यता प्रमाण पत्राों सहित 14 मार्च को निशिचत समय पर अपनी उपसिथति दें। साक्षात्कार में भाग लेने वाले आशार्थियों को किसी भी प्रकार का यात्राा भत्ता व अन्य भत्ता देय नहीं होगा।

माता-पिता के भरण पोषण अधिनियम की प्रभावी हो पालना - जिला कलक्टर शुचि त्यागी

जैसलमेर, 13 मार्च जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकाें के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम के क्रियान्वयन की प्रभावी पालना सुनिशिचत करने के निर्देश दिए एवं इससे संबंधित प्रार्थना पत्राों में तत्परता से कार्यवाही की जाकर उनको राहत प्रदान करने को कहा है।

जिला कलक्टर त्यागी ने गुरुवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के साथ ही अन्य अधिकारीगण उपसिथत थे।

जिला कलक्टर ने बताया कि यह अधिनियम 1 अगस्त 2008 से राज्य में प्रभावी है जिसमें माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के लिए उपखण्ड स्तर पर अभिकरणों की स्थापना की गर्इ जिसमें उपखण्ड अधिकारी को अभिकरण के अध्यक्ष का दायित्व धारा 7 के अन्तर्गत सौंपा गया है। इसी प्रकार धारा 15 के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट के अध्यक्षता मे अपीलेन्ट टि्रब्यूनल का गठन किया जा चुका है एवं धारा 18 के अन्तर्गत जिला समाज कल्याण अधिकारी को मेन्टीनेंस आफिसर नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि माता पिता भरण पोषण अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्राों में समय पर कार्यवाही कर पात्रा नागरिकाें को राहत पहुचाएं एवं उन्हें भरण पोषण का अधिकार दिलाएं।

जिला कलक्टर ने भरण पोषण अभिकरण मे प्राप्त आवेदन पत्राों का समय पर पंजीकरण कर समय सीमा में उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम में उपखण्ड अधिकारी के निर्णय के विरूद्ध जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपील कर सकते हैं।

उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से संबधित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, पेंशन, चिकित्सा विभाग द्वारा देय चिकित्सा सुविधा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के सहायक निदेशक को निर्देश दिए ताकि इन योजनाओं का लाभ वरिष्ठ नागरिक ले सके।

पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया कि सभी थानाधिकारियाें को निर्देश दिए गए हंै कि वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण से संबधित कोर्इ प्रकरण दर्ज होता है तो उसको प्राथमिकता से लेते हुए तत्वरित कार्यवाही करें। उन्हाेंने उप अधीक्षक पुलिस को निर्देश दिए कि सभी थाना क्षेत्रा के थानाधिकारियों को इस अधिनियम से जुडे़ मामलों में प्रचार-प्रसार कराने कि व्यवस्था करें।

सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बैठक में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकाें के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ ओमप्रकाश मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आनन्द गोपाल पुरोहित, पुलिस के उपअधीक्षक शायर सिंह भी उपसिथत थे।

---000---

विश्व उपभोक्ता दिवस शुक्रवार को

पंचायत समिति जैसलमेर में ग्राहक अदालत का आयोजन

जैसलमेर, 13 मार्च खाध विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 15 मार्च, शुक्रवार को विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जायेगा। उपभोक्ता दिवस के अवसर पर पंचायत समिति हाल जैसलमेर में शुक्रवार को दोपहर 1 बजे सार्वजनिक उपभोक्ता विषयक शिकायतों को सुनने व उनका निराकरण करने के लिए ''ग्राहक अदालत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

जिला रसद अधिकारी महावीरप्रसाद व्यास ने बताया कि इस ग्राहक अदालत में उपभोक्ता विषयक विभाग यथा, पानी, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बीमा, खाध, डेयरी, उधोग, कृषि, पेट्रोलियम कंपनी, दूरभाष एवं समस्त उपभोक्ता विभागों एवं सेवाओं से जुड़े अधिकारी आवश्यक रूप से उपसिथत रहेंगे एवं सार्वजनिक समस्याओं को पंजीबद्ध कर उनका निराकरण करेंगे। उन्होंने ग्राहकाें से अपील की है कि वे इस अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें