हिस्ट्रीशीटर आत्मा का डेरा सेवा सदन
बाड़मेर बाड़मेर पुलिस की ताज़ा वेबसाईट पर दी जानकारी के अनुसार एक हिस्ट्रीशीटर व्यक्ति की आत्मा का डेरा सेवा सदन में हें ,बाड़मेर जिले के आकोड़ा गाँव का हिस्ट्रीशीटर रहा जय सिंह आकोडा बाड़मेर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर रहा हें ,जय सिंह की मृत्यु डेढ़ साल पहले हो चुकी हें मगर राजस्थान पुलिस की वेबसाईट पर बाड़मेर के हिस्टरीशीटर के में जय सिंह आकोड़ा का विवरण फोटो सहित दर्ज हें ,मजे की बात हें की जय सिंह का घर का पता बाड़मेर स्थित सार्वजनिक धर्मशाला सेवा सदन का दिया हें ,पुलिस को यह जानकारी नहीं की जय सिंह की मौत डेढ़ साल पहले ही हो चुकी हें ,शायद पुलिस को लग रहा होगा की जय सिंह की आत्मा का डेरा अभी भी सेवा सदन बाड़मेर में हें .जय सिंह मौत से पहले लगभग एक साल तक अपने ही गाँव स्थित घर में मानसिक रूप से बीमार था .बाद में उसकी मृत्यु हो गई ,पुलिस की वेबसाईट पर उसके मौत की सूचना नहीं डाली गई हें .पुलिस रिकोर्ड में जय सिंह आज भी ज़िंदा हें तथा सेवा सदन में निवास कर रहा हें ,पुलिस रिकोर्ड में एक हिस्तारिशीटर के पते के स्थान पर सार्वजनिक सेवा सदन लिखना समझ से परे हें क्योंकि किसी भी व्यक्ति को होटल या सेवा सदन में तीन दिन से अधिक रुकने नहीं दिया जाता .मगर पुलिस ने तो हिस्तारिशीटर का पता सेवा सदन लिखने में जरा सी भी देर ना की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें