बुधवार, 13 मार्च 2013

जवाई राजा चोर के दुश्चरित्र को जनता की अदालत में ले जाएगी पुलिस

जवाई राजा चोर के दुश्चरित्र को जनता की अदालत में ले जाएगी पुलिस
चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर जवाई रजा चोर के रूप में कुख्यात जिया राम अपनी ढलती उम्र में पुनः सक्रीय हो गया हें वो उन ढाणी यो को निशाना बना रहा हें जन्हा विवाहित महिलाए रहती हें ,जिया राम के सक्रीय होने से पुलिस का सरदर्द बढ़ गया हें .पुलिस अब आम जनता को जिया के बारे में जानकारी देकर हर घर परिवार को उसकी नज़रो से बचने की योजना बनाने में बाड़मेर पुलिस जुट गयी हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की काफी समय से खामोश बेठा जिया राम पुनः सक्रीय हो गया हें .दो रोज पूर्व मंडली थानाक्षेत्र से पूलिस ने जिया को किसी वारदात को अंजाम देने की तयारी करते वक़्त गिरफ्तार कर लिया था .उन्होंने बताया की जिया कुछ दिनों से निष्क्रिय था तो पुलिस को लगा की ढलती उम्र के कारण जिया ने वारदातों को अंजाम देना बंद कर दिया .,अगर दो रोज पूर्व पुलिस ने उसे पकड़ लिया था .उन्होंने बताया की जिया राम के दुष्कर्मो तथा चरित्र के बारे में आम जनता को बताया जाएगा इसके बारे में कार्य योजना बने जा रही हें की किस तरह ग्रामीण परिवारों को जिया से बचाया जाए ,जिया के बारे में पूरी जानकारी पेम्पलेट के जरिये सार्वजनिक किया जाएगा .आम जनता को इस शातिर चोर के बारे में पूर्ण जानकारी दी जायेगी .उलेखनीय हें की बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के निम्बलकोट गांव का निवासी चालीस वर्षीय जीया राम पूरे क्षेत्र में ‘जमाई राजा चोर’ के नाम से कुख्यात हैं। यह ऐसा चोर है, जो रात के अंधेरे में ग्रामीण अंचलों की ढाणियों में जमाई बन कर पहुंचता। रात में कथित पत्नी के साथ सुहागरात मना कर उसी घर में चोरी कर अलस्‍सुबह भाग जाता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें