गुरुवार, 21 मार्च 2013
कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण
सायला में तहसील व उपकोष कार्यालय का भी किया निरीक्षण
जालोर कलेक्टर राजन विशाल ने बुधवार को राजकीय अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही 7 अप्रैल से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के क्रियान्वयन के लिए तैयारियों, उपलब्ध संसाधनों व स्टाफ की उपलब्धता सहित अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि करीब एक माह पूर्व शुरु हुई लाडो रानी योजना के क्रियान्वयन के संबंध में भी अस्पताल प्रशासन से जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने एकाउंट विभाग की ओर से प्रसूताओं को जारी किए गए चैकों के विवरण का भी ब्यौरा देखा। निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ. पीआर चूंडावत भी उनके साथ थे।
सायलात्न कलेक्टर राजन विशाल ने बुधवार शाम को तहसील व उपकोष कार्यालय का निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर राजन विशाल ने ऑफिस कानूनगो शाखा, एमटी कोर्ट, लेखा शाखा, राजस्व शाखा, पंजीयन शाखा, टीआरए शाखा एवं अपना खाता का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण कर प्रतिवेदन पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा कर तहसीलदार प्रकाशचंद्र अग्रवाल से क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में विस्तृत चर्चा की। तथा अतिक्रमियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जबकि रीडर हनवंतसिंह देवड़ा से कलेक्टर ने राजस्थान सुनवाई का अधिकार 2012 के प्राप्त आवेदनों व निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम संजयकुमार वासु, तहसीलदार प्रकाशचंद्र अग्रवाल, नायब तहसीलदार चुनसिंह राजपुरोहित, ऑफिस कानूनगो रमेश कुमार, रीडर हनवंतसिंह देवड़ा मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें