रविवार, 17 मार्च 2013

410 कार्टन शराब बरामद

410 कार्टन शराब बरामद
चितलवाना। थाना पुलिस ने शनिवार सवेरे सिसावा सरहद में एक कन्टेनर को जब्त कर 410 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रूपए हैं। थानाधिकारी बाघसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांधव-बाखासर सड़क पर सिसावा सरहद में नाकाबंदी की गई। इस दौरान बाड़मेर की ओर से आ रहे एक कन्टेनर का रोकने की इशारा किया, लेकिन चालक ने कन्टेनर की रफ्तार तेज कर दी। जिस पर पुलिस ने कन्टेनर को जब्त कर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 410 कार्टन बरामद किए। पुलिस ने झूंपाकल्ला (भिवानी) निवासी संजय व भदरू (बाड़मेर) निवासी लूणसिंह को गिरफ्तार किया।

गुजरात में होनी थी सप्लाई
पूछताछ में आरोपितों ने शराब को गुजरात में सप्लाई करना बताया है। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि हरियाणा से शराब भरकर गुजरात के ड्राई एरिया में बेचने पर अच्छा मुनाफा मिलता है।

चुनने लगे महफूज राह
पुलिस से बचने के तस्कर अब महफूज राह चुनने लगे हैं। तस्कर नेशनल हाईवे के बजाय सीमावर्तीक्षेत्र के गांवों के रास्ते निकलते हैं। ऎसे में कईबार पुलिस को भी पता नहीं रहता है। हाईवे पर पुलिस नाकाबंदी व वाहनों की जांच होने से तस्कारों का गुजरात से सटे गांवों के कच्चे रास्ते निकलना पहली पसंद बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें