इधर जिंदाबाद, उधर हाय-हाय...
जैसलमेर। जैसलमेर यात्रा के दौरान शनिवार को सर्किट हाउस मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पहुंचने पर पुलिस के सामने अजीबोगरीब स्थिति हो गई। जयपुर से जैसलमेर पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से तनोट जाने के दौरान मार्ग मे जब उन्होने सर्किट हाउस के बाहर उनके इंतजार व स्वागत मे आतुर फूल-मालाएं लिए लोगों को देखा तो वे खुद को रोक नहीं पाए और उन्होने कार चालक को सर्किट हाउस मे जाने का इशारा कर दिया। यहां वे उनके इंतजार मे खड़े लोगो से मिले, उनकी समस्याएं सुनी और अभिवादन स्वीकार किया।
इसके बाद जैसे ही उनकी कार सर्किट हाउस मे घुसी तो भाजपा के वरिष्ठ नेता संागसिंह भाटी की अगुवाई मे भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंचे और कांग्रेस सरकार के विरोध मे नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस को उन्हे नियंत्रित करने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी। उधर, दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री व कांग्रेस के समर्थन मे नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
दोनो पक्षो की ओर से हो रही नारेबाजी व उन्हे आमने-सामने देखकर पुलिस को व्यवस्था संभालने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उनके साथ बैठे सांसद हरीश चौधरी कार से उतरे और विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओ से मिले और उनसे ज्ञापन लिया। सर्किट हाऊस मे स्वागत मे आए हर व्यक्ति से गहलोत मिले और स्वागत स्वीकार किया। उसके बाद वे सीधे तनोट माता के दर्शन के लिए रवाना हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें