जल के लिए जतन
भंवरानी। कस्बे में इन दिनों अपर्याप्त जलापूर्ति व तालाब में खोदे गए हैंडपंप खराब होने से पेयजल के लिए बेरियों पर पनिहारियों की भीड़ नजर आती है। कस्बे की परम्परागत बेरियों पर अलसवेरे व देर रात तक पानी के लिए पनिहारियों की के पायल की रूनझुन सुनाई देती है। पनघट पर पनिहारिने देर रात तक एक मटका पानी के लिए मशक्कत में लगी नजर आती है। कस्बे सहित क्षेत्र में गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल समस्या शुरू हो गई है। लोगों को एक घड़े पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
अगर पानी मिल भी जाए तो वो भी खारा मिलता है। क्षेत्र में पानी में फ्लोराइड एवं खारेपन की समस्या से आमजन परेशान है।कई लोग टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर है। भंवरानी, सांडन, बावड़ी, नोसरा, बाला, नीलकंठ, कालोपादर, मोतीसरी, पाणवा आदि गांवों के भूजल में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है। यहां पर ट्यूबवैल का पानी बर्तन में कुछ घण्टों तक रखने के बाद बर्तन में पपड़ी जम जाती है।
भेजा जलापूर्ति का प्रस्ताव
जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार भंवरानी सहित क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या हैं। खारेपन एवं फ्लोराइड युक्त जलापूर्ति से लोग परेशान है। पेयजल समस्या को लेकर सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित करने के बाद जलदाय विभाग हरकत में आया।विभाग ने भंवरानी, पाणवा व ओडवाड़ा गांव के लिए अतिशीघ्र टैंकरो से मीठे पानी की आपूर्ति के लिए प्रस्ताव बनाकर बुधवार को भेेजे।
नहीं निकला हल
वर्ष2006-07 में कृषि विस्तार विभाग की ओर से क्षेत्र के सभी गांवों की मिट्टी व पानी का सर्वे करवाया गया था। सर्वे रिपोर्ट में अंधाधुंध जलदोहन, भौतिक व रासायनिक अपघटन के बढ़ते दबाव के कारण जमीन व पानी में फ्लोराइड की मात्रा बढ़ने के तथ्य सामने आए थे। इन गांवों पानी में टीडीएस की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है। ऎसे में इन गांवों में ग्रामीणों की खेती बारिश पर निर्भर है।
कर रहे प्रयास
भंवरानी मे जलापूर्ति वासन के पास बपालिया ट्यूबवैल से हो रही हैं। वहां पानी कम हो गया है। कई गांवों में पेयजल की समस्या चल रही है। हम मांग के अनुसार टैंकरों से जलापूर्ति के प्रयास कर रहे है। वहीं खराब हैंडपम्पों की मरम्मत कर दी जाएगी।
जितेन्द्र द्विवेदी, कनिष्ठ अभियनता, जलदाय विभाग
कर रहे व्यवस्था
टैंकरो से पेयजल आपूर्ति के लिए प्रयास कर रहे है। वहीं काठाड़ी से भंवरानी, पाणवा व ओडवाड़ा मेे जलापूर्ति के लिए एक ट्यूबवैल खुदवाने के आदेश भी जारी कर दिए है।
पी.आर. पंडत, कार्यवाहक जिला कलक्टर जालोर
हो रही समस्या
फ्लोराइड युक्त पानी के सेवन से लोगों के बदन दर्द व घुटनों में दर्द की समस्या हो रही है। लोग पेट संबंधी बीमारियों से भी ग्रसित है।
छगनलाल जैन, जीवनसिंह, गणेशाराम चौधरी कस्बेवासी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें