पर्यटकों को परेशान करने वाले 4 लपके गिरफ्तार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देशानुसार देशी विदेशी पर्यटको की सुरक्षा एंव लपको विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे ’’ऑपरेशन वेलकम’’ अभियान के तहत आज दिनांक 06.03.2013 को गंगाराम उ.नि. के नेतृत्व में कस्बा पोकरण में रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड हाईवे पर सफर करने वाले देशी विदेशी पर्यटको को अपने कमीशन वाली होटल शिवा पैलेस मे रूकने हेतु दबाव बनाते व परेशान करते पाये जाने पर खुबाराम पुत्र तोगाराम जाति मेगवाल निवासी छप्परपाड़ा जैसलमेर, सवाईसिंह पुत्र डुगरसिंह जाति राजपुत निवासी पुलिस लाईन बस्ती जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर, सालुखां उर्फ सलीम पुत्र जीवणखां मुसलमान उम्र 28 साल निवासी पड़ीयारी पुलिस थाना खुहड़ी व हनीफखां पुत्र कायमखां मुसलमान निवासी 22 साल निवासी छत्रैल को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध राजस्थान पर्यटक एंव व्यवसाय अधिनियम, 2010 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 03 शराबी गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देशानुसार शराबियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कल शाम को गंगाराम उ.नि. ने कस्बा पोकरण में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले गिरधारीलाल जटिया, चन्दनराम मेंगवाल व पोकरराम भील को दस्तयाब कर उनकी शराब बाबत डाक्टरी करवाई जाकर उनके विरूद्ध 60 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
यातायात अधिनियम के तहत एम.वी.एक्ट के तहत 08 कार्यवाही
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस थाना जैसलमेर के जाब्ता ने एम.वी.एक्ट के तहत 08 वाहनों के चालान काट कर कार्यवाही की गई। --
यातायात अधिनियम के तहत एम.वी.एक्ट के तहत 08 कार्यवाही
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस थाना जैसलमेर के जाब्ता ने एम.वी.एक्ट के तहत 08 वाहनों के चालान काट कर कार्यवाही की गई। --
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें