बुधवार, 6 मार्च 2013

भिखारिन ने दान दिए 1 लाख रूपए

भिखारिन ने दान दिए 1 लाख रूपए
पुणे। पुणे से लगभग 75 किलोमीटर दूर अंबेगांव तहसील के पिंपलगांव में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक भिखारिन 85 वर्षीय लक्ष्मी पोखरकर ने एक लाख रूपए दान दिया।

गांव वालों के अनुसार महिला के पति का 15 वर्ष पूर्व निधन हो गया था उसके बाद से ही महिला ने भीख मांगना शुरू कर दिया था और भीख में मिले रूपए को वह फिजूल खर्च नहीं करने के बजाय बैंक में जमा कर देती थी। उसी गांव में रहने वाले जिला परिषद के सदस्य माथाजी पोखारकर ने बुधवार को बताया कि हम लोगों ने गांव में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक बैठक किया था और ग्राम पंचायत के कार्यालय में बैठे थे। लक्ष्मी लगभग 11 बजे आई और राम मंदिर के लिए एक लाख रूपए दान देने की इच्छा प्रकट की।

महिला ने घर ले जाकर 50 हजार रूपए मंदिर के लिए दान दिया और कुछ दिन बाद फिर 50 हजार रूपए दान दिया। इसके बाद गांव वालों ने लक्ष्मी को भीख मांगने से मना कर दिया और अब ग्रामीण ही उन्हें भोजन देते हैं। लक्ष्मी ने कहा कि उनकी कोई संतान नहीं है इसलिए इस धन का उन्हें कोई लालच नहीं है इसलिए उसने 15 वर्ष में भीख मांग कर जो एकत्र किया था उसे एक अच्छे काम के लिए दान दे दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें