मंगलवार, 19 मार्च 2013

200 बाल मजदूरों को आज़ाद करवाया



राजस्थान के दो शहरों से बिहार के करीब 200 बाल मजदूरों को आज़ाद करवाया गया है। इन बच्चों से वहां की फैक्ट्रियों में जबरन काम करवाया जाता था।

बिहार सरकार की एक टीम इन सभी बच्चों को लेकर पटना लौटी है। पढ़ने लिखने की उम्र में इन मासूमों को दलालों के मार्फत जयपुर और भरतपुर की फैक्ट्रियों में धकेल दिया गया था जहां कायदे कानून को ताकपर रखकर इन बच्चों से घंटो मशक्कत करवाई जाती थी।

खबर मिलने पर बिहार से एक स्पेशल टीम भेजी गई और राजस्थान पुलिस ने भी फौरन कार्रवाई की। यह बच्चे बिहार के अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं और अब इन्हें अपने-अपने घर वापस भेजा जा रहा है। राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पूरी मदद की जाएगी।

राजस्थान में बड़ी संख्या में पुलिस ने बाल मजदूरी के छुंगल से मासूम बच्चों को मुक्त कराया है। यह सभी बच्चे पटना के रहने वाले हैं। पुलिस इन्हे लेकर पटना पहुंची जहां इन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें