मंगलवार, 19 मार्च 2013

जैसलमेर- वीरेन्द्र सिंह ने बढाया मरुभूमि का मान/ 60 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरष्कार में सर्वश्रेष्ट बाल कलाकार के लिए चयन



जैसलमेर- वीरेन्द्र सिंह ने बढाया मरुभूमि का मान/ 

60 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरष्कार में सर्वश्रेष्ट बाल कलाकार के लिए चयन /देख इंडियन सर्कस फिल्म के लिए हुई वीरेन्द्र के नाम की घोषणा / फिल्म में घूमरु नामक किरदार निभाया / अभी 7वीं कक्षा का छात्र है वीरेन्द्र / स्वर्ण नगरी में ख़ुशी की लहर

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय उनकी निर्माण कम्पनी के बैनर तले बनी ‘देख इंडियन सर्कस’ फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मिली सराहना के बाद एक और फिल्म बनाएंगे। 36 वर्षीय विवेक ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर लोगों के पास रोचक विचार हैं और आप इस स्थिति में हैं कि आप उन विचारों का समर्थन कर सकें, तो आपको यह करना चाहिए। मेरे पास ऐसी ही एक कहानी है जिस पर मैं दूसरी फिल्म बनाना चाहता हूं और उम्मीद है कि दिसम्बर या जनवरी में मैं इसका निर्माण करूंगा।

फिल्म के बारे में उन्होंने कहा कि यह गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी एक मानवीय कहानी है। मैं भी इसमें अभिनय कर सकता हूं।

बारहवें ‘न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ में ‘देख इंडियन सर्कस’ फिल्म की मुख्य कलाकार तनिष्ठा चटर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और नवाजुद्दीन सिद्दिकी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया। इस फिल्म को ‘16वें बुसान फिल्म फेस्टिवल’ में ‘ऑडियंस च्वाइस’ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें