राजस्थान का बजट जनता के साथ धोखा -अली
बाड़मेर , राजस्थान सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सही मायने में चुनावी बजट है , अगर सरकार को जनता का हित देखना होता तो बीते चार साल में बड़ी योजनाओ का बजट पेश हो जाता लेकिन एस नही किया गया और जब चुनवी साल आया है तो बड़ी बड़ी योजनाओ का झासा देकर सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के नेता असरफ अली का . उन्होंने कहा की की राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया गया बजट महज चुनाव को देखते हुए लुभावना बनाया गया है . इन घोस्नाओ की क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री के पास कोई योजना नही है . सविदा पर लगे लोगो के लिए कुछ भी नही करना निराशाजनक है . पानी की योजना के नाम पर बाड़मेर की जनता को बरगलाया जा रहा है जिसे जनता कभी बर्दास्त नही करेगी .जनता अब इस तरह को चुनावी घोस्नाओ को सब समझती है . अशोक गहलोत द्वारा जितने वादे किये गए उनमे से कई वादे आज भी अधूरे है जिसका हिसाब जनता माँगा रही है . अशोक गहलोत सरकार ने बड़ी बड़ी योजनाओ के अधुरा रहते हुए उनके उद्घाटन करवा दिए इसे में इस बजट की घोस्नाओ को केसे पूरा किया जायेगा . उन्होंने कहा की सरकार की इन लुभावनी बातो से अब बाड़मेर की जनता कोई सरोकार नही रखती .अशोक गहलोत सरकार का यह बजट जनता को भ्रमित करने वाला बजट है . आम जनता को जहा योजनाओ के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है जबकि हकीकत में काम के नाम पर कुछ नही हुआ है . आज भी ग्रामीण इलाको में पानी के लिए लोगो को कई किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ रहा है . बाड़मेर के लिए यह बजट महज चुनावी बजट है . जनता आगामी चुनावो में सरे भ्रम तोड़ कर कोंग्रेस को जमीं दिखाएगी .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें