पीड़िता घटना की शिकायत दर्ज कराने स्थानीय थाने और महिला थाने पहुंची तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से ही इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने एसडीपीओ से गुहार लगाई। एसडीपीओ के हस्तेक्षप के बाद घटना की प्राथमिकी शनिवार को मेदनीचौकी थाने में दर्ज की गई। शुक्रवार देर शाम घटी इस घटना में फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। शनिवार को महिला का मेडिकल कराया गया है।
थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार के दिन सविता देवी की सास, ससुर व पति खेतों में काम करने गए थे। पीड़िता से उसकी गोतनी नूतन देवी ने कहा कि उसका भाई व मौसेरा भाई आया हुआ है। उसे नाश्ता करवा दो। सविता ने कमरे में नाश्ता देने गई तो उन दोनों के साथ कई और लोग मौजूद थे। सविता के कमरे में प्रवेश करते ही दरवाजा बंद कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। पति के लौटने पर पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता अपने पति के साथ मेदनी चौकी थाना और महिला थाना का चक्कर लगाती रही लेकिन किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया। शनिवार को एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास से मिल कर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई। एसडीपीओ के आदेश पर मेदनीचौकी में शनिवार को 8 नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें