रविवार, 3 फ़रवरी 2013

जैसलमेर में बूंदाबांदी से सर्दी बढी

जैसलमेर में बूंदाबांदी से सर्दी बढी 


जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले में पिछले दो दिनों से आकाश में छाये बादल आज बरस गए जिसके कारन शहर सहित के इलाको में सर्दी का जोर एकाएक बढ़ गए ,जैसलमेर में देर शाम को हुई बारिश ने मौसम का मिजाज़ ,दिया जहा कुछ दिनों से सर्दी से राहत के बाद लोगो ने गर्म कपडे समेत कर रख दिए थे उन्हें आज की बारिश के बाद बढी सर्दी ने गर्म कपडे वापस निकलने को मजबूर कर दिया वही शहर चल रही शादियों की सीजन पर भी सर्दी का असर देखा गया .शादियों के खाने में सर्दी और बरसात के कारन बहूत कम लोग ,पहुंचे बहरहाल समाचार लिखे तक रुक रुक कर बूंदा बंदी चल रही थी .सर्दी के असर ने जैसलमेर वासियों की दिनचर्या को भी प्रभावित ,किया बाज़ार बरसात के कारन जल्दी बंद हो गए सदके सुनी हो ,गई बरसात के इस दौर ने लोगो को घर में दुबकने पर मजबूर कर दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें