रविवार, 3 फ़रवरी 2013

स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत कठपुतली प्रशिक्षण

स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत कठपुतली प्रशिक्षण
कच्ची बस्ती की महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने का अनूठा प्रयास नगर परिषद् का 

जैसलमेर नगर परिषद जैसलमेर केसौजन्य से श्री कृष्णा संस्था जैसलमेर के तत्वाधान में स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत तीन माहि स्वरोजगार प्रशिक्षण के तहत कच्ची बस्ती की महिलाओ को कठपुतली निर्माण का प्रशिक्षण गफूर भट्टा पर आयोजित किया जा रहा हे . पेंतीस चयनित महिलाओ को कठपुतली निर्माण का प्रशिक्षण प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा , कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप गौड़ ने बताया की नगर परिषद् द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत कच्ची बस्ती की चयनित पेंतीस महिलाओ को से जोड़ने के उद्देश्य से प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देशों के तहत संस्था द्वारा जिले में पर्यटन रोजगार से जुड़े कठपुतली निर्माण की संभावना के मदेनाज़र महिलाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा हे . बताया की प्रशिक्षण में पेंतीस महिलाए कठपुतली निर्माण का प्रशिक्षण ले रही हे .प्रशिक्षण का प्रथम पूरा होने के साथ आगामी दो माह तक उन्हें प्रशिक्षण में दक्षता हासिल कराइ जाएगी .दक्ष प्रशिक्षक द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा हें ,प्रशिक्षण स्थल का रविवार को डॉ अशोक तंवर ,संस्था सचिव चन्दन सिंह भाटी ने अवलोकन किया .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें