रविवार, 24 फ़रवरी 2013

पीएम ने कहा,दर्द बांटने आया हूं

पीएम ने कहा,दर्द बांटने आया हूं
हैदराबाद। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार को हैदराबाद पहुंचे। उन्होंने उन अस्पतालों का दौरा किया जहां बम धमाकों में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। यशोदा अस्पताल में भर्ती रंजिता से प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं यहां आप लोगों का दर्द और दुख बांटने आया हूं।

एक अन्य पीडित से प्रधानमंत्री ने कहा कि हम आपको और अन्य घायलों को हर संभव मेडिकल मदद मुहैया कराएंगे। हम दुआ करते हैं कि आप लोगों की हालत में तेजी से सुधार हो।

हैदराबाद के दिलसुख नगर इलाके में हाल ही में दो धमाके हुए थे। इनमें 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 117 लोग घायल हो गए थे। घटना के अगले दिन केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हैदराबाद का दौर कर स्थिति का जायजा लिया था।

प्रधानमंत्री विशेष विमान से हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पहुंचे जहां राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन,मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी सहित कई गणमान्य लोंगों ने उनका स्वागत किया।

बेगमपेट हवाई अड्डे पहुंचने के बाद पीएम सड़क मार्ग की बजाय हेलिकॉप्टर से विक्टोरिया मेमोरियल होम पहुंचे जहां से वे पहले दिलसुख नगर के टिफिन सेंटर पहुंचे,जहां पहला धमाका हुआ था।

इसके बाद थोड़ी ही दूरी पर स्थित दूसरे धमाके वाली जगह पर पहुंचे। प्रधानमंत्री इन जगहों पर पांच-पांच मिनट रूके। यहां मुख्यमंत्री ने उन्हें बम धमाकों के संबंध में ब्रीफ किया।

हैदराबाद पहुंचने पर प्रधानमंत्री के टि्वटर पेज पर कहा गया कि मैं यहां हैदराबाद की जनता से एकजुटता प्रकट करने आया हूं। हमें शांति बनाए रखनी चाहिए।

प्रधानमंत्री के हैदराबाद दौरे पर विपक्ष ने कहा कि उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उनके जाने और रस्मी बयान देने से फर्क नहीं पड़ता है। सवाल है कि प्रधानमंत्री क्या कड़े कदम उठा रहे हैं?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें