रविवार, 3 फ़रवरी 2013

आरएएस मुख्य परीक्षा अब अप्रेल प्रथम सप्ताह में

आरएएस मुख्य परीक्षा अब अप्रेल प्रथम सप्ताह में
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस मुख्य परीक्षा मार्च में नहीं करा पाएगा। अब आयोग ने अप्रेल प्रथम सप्ताह में परीक्षा कराना तय किया है। आयोग को जिला कलक्टरों से परीक्षा मार्च में कराने को लेकर हरी झंडी नहीं मिल सकी।

आयोग के सहायक सचिव पूरन चंद शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2012 अब अप्रेल प्रथम सप्ताह में होगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बाद में तय होगा। गौरतलब है कि आयोग ने 28 जनवरी से प्रस्तावित परीक्षा स्थगित करने के बाद एक मार्च से परीक्षा कराना तय किया था।

लेकिन सातों संभाग मुख्यालयों से कलक्टरों की हरी झंडी नहीं मिलने के कारण परीक्षा नहीं हो पाई। कलक्टरों ने सीबीएसई, राजस्थान बोर्ड, कॉलेजों की परीक्षाओं के कारण आरएएस मुख्य परीक्षा आयोजन को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें