अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, चार गिरफ्तार
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिवाना में हरियाणा से गुजरात जाने वाली अवैध शराब का ट्रक जब्त किया और उसके मुलजिम को भी गिरफ्तार किया राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा से गुजरात जाने वाली अवैध शराब की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार सुमेरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला अनुसार पादरू से मिोड़ा जाने वाली सड़क पर रात्रि में नाकबान्दी कर सिणधरी से मिोड़ा होते हुए सिवाना की तरफ आ रहे ट्रक नम्बर आरजे 07 जीए 1281 को दस्तयाब कर चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम नेनाराम पुत्र जगराम विश्नोई नि. रणोधर जिला जालोर व पास में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामकेश पुत्र रामसहाय मीणा नि. सिरणी, भरतपुर होना बताया। ट्रक पर बघे तिरपाल को हटाकर तलाशी ली गई तो ट्रक मे भूसे से भरी बोरीयो के नीचे छुपाकर रखी गई अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा व आध्रप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर से भरे 700 कार्टन में विभिन्न बा्रंडो की 2340 बोतल 13680 पव्वें अंग्रेजी शराब व 5280 केन बीयर के पाये गये। इसी ट्रक की एस्कोर्ट कर रही एक एल्टो कार को भी पुलिस जाब्ता द्वारा दस्तयाब कर इसमें सवार तीन व्यक्तियों 1. जगदीश पुत्र हरजीराम विश्नोई नि. मदासर, बिकानेर 2. गणपत पुत्र घेवरराम विश्नोई नि. लूणावास थाना झंवर व 3. विकास पुत्र हरीराम विश्नोई नि. बनाड़ थाना डागीयावास को गिरफ्तार कर इनकी तलाशी लेने पर जगदीश के पास एक रिवाल्वर मय 4 कारतूस बरामद किये गये। पांचो मुलजिमान को गिरफतार कर अवेध शराब व वाहनो को जब्त किया जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में महत्वपूर्ण सफलात प्राप्त की गई। बरामद शराब की किमत करीब 30 लाख रूपये आंकी गई है।
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिवाना में हरियाणा से गुजरात जाने वाली अवैध शराब का ट्रक जब्त किया और उसके मुलजिम को भी गिरफ्तार किया राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा से गुजरात जाने वाली अवैध शराब की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार सुमेरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला अनुसार पादरू से मिोड़ा जाने वाली सड़क पर रात्रि में नाकबान्दी कर सिणधरी से मिोड़ा होते हुए सिवाना की तरफ आ रहे ट्रक नम्बर आरजे 07 जीए 1281 को दस्तयाब कर चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम नेनाराम पुत्र जगराम विश्नोई नि. रणोधर जिला जालोर व पास में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामकेश पुत्र रामसहाय मीणा नि. सिरणी, भरतपुर होना बताया। ट्रक पर बघे तिरपाल को हटाकर तलाशी ली गई तो ट्रक मे भूसे से भरी बोरीयो के नीचे छुपाकर रखी गई अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा व आध्रप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर से भरे 700 कार्टन में विभिन्न बा्रंडो की 2340 बोतल 13680 पव्वें अंग्रेजी शराब व 5280 केन बीयर के पाये गये। इसी ट्रक की एस्कोर्ट कर रही एक एल्टो कार को भी पुलिस जाब्ता द्वारा दस्तयाब कर इसमें सवार तीन व्यक्तियों 1. जगदीश पुत्र हरजीराम विश्नोई नि. मदासर, बिकानेर 2. गणपत पुत्र घेवरराम विश्नोई नि. लूणावास थाना झंवर व 3. विकास पुत्र हरीराम विश्नोई नि. बनाड़ थाना डागीयावास को गिरफ्तार कर इनकी तलाशी लेने पर जगदीश के पास एक रिवाल्वर मय 4 कारतूस बरामद किये गये। पांचो मुलजिमान को गिरफतार कर अवेध शराब व वाहनो को जब्त किया जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में महत्वपूर्ण सफलात प्राप्त की गई। बरामद शराब की किमत करीब 30 लाख रूपये आंकी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें