रविवार, 24 फ़रवरी 2013

जोधपुर। तीन घंटे सड़कों पर घूमे कलक्टर

तीन घंटे सड़कों पर घूमे कलक्टर
जोधपुर। शहर की सड़कों पर अतिक्रमण, पार्किüग एवं यातायात का हाल जानने जिला कलक्टर गौरव गोयल शनिवार शाम को विभिन्न सड़कों पर तीन घंटे घूमे। इस दौरान शास्त्री सर्किल पर शराब की दुकान के बाहर लोग शराब पीते दिखे, वहीं एक रेस्टोरेंट पर बाल श्रमिक काम करता दिखाई पड़ा। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त आबकारी आयुक्त को शराब की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने तथा श्रम अधिकारियों को रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। दौरे में शहर की सड़कों पर पसरे अतिक्रमण की जानकारी ली तथा शास्त्री सर्किल पर बरामदों में किए गए अतिक्रमण हटा बरामदे खाली कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शाम पांच बजे रातानाड़ा सब्जी मण्डी से दौरा शुरू किया और जेडीए, डीआरएम ऑफिस, पाली रोड, सरस्वती नगर, मधुवन कॉलोनी, कुड़ी भगतासनी, पाल रोड, डीपीएस चौराहा, मिल्कमैन कॉलोनी, पाल बालाजी, शास्त्रीनगर थाना, शास्त्री सर्किल का जायजा लेते हुए रात आठ बजे कल्पतरू तक हाल जाने। उन्होंने रिक्तिया भ्ौरूजी चौराहे को छोटे करने के कार्य का भी जायजा लिया।

खुले आम शराब पीते मिले
जिला कलक्टर को शहर भ्रमण के दौरान शास्त्री सर्किल पर मेट्रो वाइन दुकान के बाहर कई लोग खुलेआम शराब पीते मिले। वे दुकान में घुसे तो वहां भी दुकान संचालक लोगों को बिठाकर शराब पिलाते मिले। उन्होंने वहीं से अतिरिक्त आबकारी आयुक्त को फोन पर ही सम्बन्घित शराब दुकानदार का लाइसेंस निरस्त करने को कहा। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ने शराब दुकानदार के खिलाफ हाथों हाथ कार्रवाई शुरू कर दी है।

बालश्रमिक काम करते मिला
एक रेस्टोरेंट के बाहर छोटा बालक काम करता मिला। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ बाल श्रम कराने का मामला दर्ज करने तथा बाल श्रमिक के पुनर्वास के निर्देश दिए।

ये भी रहे साथ
जिला कलक्टर के साथ शहर भ्रमण के दौरान जेडीए आयुक्त रतन लाहोटी, नगर निगम आयुक्त मदनलाल नेहरा, दलवीर ढड्ढ़ा व ओपी सैनी, आरटीओ हरिप्रसाद पिपरालिया, एडीएम द्वितीय भागचंद बधाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रत्नू, पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी, डिस्कॉम एवं अन्य विभागों के अधिकारी साथ थे। इस दौरान न्याय मित्र अशोक छंगाणी, लूणकरण पुरोहित, विपुल सिंघवी, पंकज शर्मा एवं प्रीतम सोलंकी भी साथ थे।

ये दिए निर्देश
- स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाओ
- अतिक्रमण वाले क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाओ
- शास्त्री सर्किल पर बरामदों से अतिक्रमण हटाओ
- पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें