रविवार, 13 जनवरी 2013
नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, संचालक गिरफ्तार
जोधपुर।पुलिस ने बोरानाडा थाना क्षेत्र में संचालित नकली घी बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ कर संचालक शंकरलाल पटेल को गिरफ्तार किया है। बोरानाडा थानाधिकारी पंकज राज माथुर ने बताया कि शनिवार शाम सूचना मिली कि थार ड्राइपोर्ट के सामने एक मकान में नकली घी बनाने का कारखाना चल रहा है।
पुख्ता जानकारी के आधार पर माथुर के साथ एएसआई गंगासिंह, कांस्टेबल मदनलाल, प्रदीप, जीवन, मांगीलाल, रामचरण व सोहनलाल की टीम ने शंकरलाल पटेल के मकान पर दबिश दी। तलाशी में पुलिस को कई नामी कंपनियों के अलग-अलग ब्रांड का तैयार माल, रॉ-मैटीरियल के कुल 107 टिन बरामद हुए। इसके अलावा यहां से विभिन्न कंपनियों के 57 खाली टिन व 200 नए कार्टन मिले। इन पर कृष्णा, डेयरी बेस्ट, तिरुपति, पारस सहित अन्य कंपनियों के नाम अंकित हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी पाम ऑयल में असली घी और उसका एसेंस मिलाकर नकली घी तैयार करता था। बाद में इसे ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करता था। पुलिस पटेल से पूछताछ कर इस गोरखधंधे की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें