जिले में पर्यटन सीजन, कि्रसमिस डे एवं नववर्ष पर पुलिस के सुरक्षा इंतजाम
प्रभारी जिला विशेष शाखा के नेतृत्व में होटल की चैंकिग जारी
जैसलमेर जिले में पर्यटक सीजन, कि्रसमिस डे एवं आगामी नववर्ष के उपलक्ष पर सुरक्षा इंतजाम करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने नव वर्ष पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों ंपर जाब्ता लगाने, रात्रि गश्त पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने छोटे होटल्स, रेस्टोरेंट्स, मोटल्स इत्यादि पर शाम के वक्त युवकों द्वारा बदमाशियां करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने की हिदायते दी। पुलिस अधीक्षक ने नए वर्ष के अंतर्गत होने वाले विभिन्न आयोजनों के बारे में भी पुलिस अधिकारियों को विशोष सतर्कता रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर शहर में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पर भी विशोष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नव वर्ष के होटलों, क्लबों के आयोजनों को स्वीकृति के बाद ही उन्हें आयोजित करने देने के निर्देश दिए। नव वर्ष के जश्न के दौरान पुलिस की उपस्थिति सभी स्तरों पर सुनिश्चित करने और आयोजनों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था की पालना के भी उन्होंने निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शहर जैसलमेर, सम एवं खुहडी जैसे पर्यटक स्थलो में नव वर्ष के आयोजन स्थलो पर रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देशन में शहर जैसलमेर में विरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में शहर की होटलो में आयोजन स्थलो पर वर्दीधारी जाब्ता एवं सादावस्त धारी तैनात किये जावेगे। खुहडी गॉव में किशोरिंसह थानाधिकारी पुलिस थाना खुहडी के नेतृत्व में सघनतापूर्वक गश्त की जावेगी तथा गॉव के समस्त रिसोर्ट पर सुरक्षा के इंतजाम किये जावेगे तथा गॉव सम में फाउलाल निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सम के नेतृत्व में पुलिस थाना सम के हल्खा में आने वाले समस्त रिसोटो पर आवश्यकतानुसार जाब्ता लगाया जाकर सुरक्षा इंतजाम किये जावेगे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारी एवं थानाधिकारी को लपको के विरूद्ध पर्यटन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिला विशेष शाखा द्वारा होटल चैंकिग अभियान जारी
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा के नेतृत्व में रामराजसिंह सउनि, हैड कानि0 रणवीरसिंह, कानि0 विजयसिंह, दईदानसिंह राजपुरोहित, पूरदान, शेरसिंह एवं दिपक कुमार द्वारा टीमो का गठन का शहर जैसलमेर में होटलो की चैकिंग जारी है। जिसके तहत आज मदरसा रोड, ब्बि पाडा एवं बाजार में स्थित होटलो की चैकिंग की गई तथा होटल संचालको को पर्यटको की सुरक्षा हेतु विशेष निर्देश दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें