सोमवार, 24 दिसंबर 2012

॔पधारो म्हारी लाडो’ जागरूकता अभियान के तहत कार्याला का आयोजन



॔॔बेटियां ही बचाएं बेटियों को’’

॔पधारो म्हारी लाडो’ जागरूकता अभियान के तहत कार्याला का आयोजन

बाडमेर। बेटियां समाज में अहम भूमिका रखती हैं और बेटियों से ही समाज आगे ब़ता है। वर्तमान में बेटियों की स्थिति बेहद दयनीय है और कन्या भू्रण हत्या का ग्राफ ब़ता जा रहा है। इसलिए जरूरी है कि बेटियां आगे आएं और वे बेटियों को बचाने में अपनी भूमिका अदा करें। ये विचार सोमवार को आा सहयोगिनियो को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने रखे, जो ॔’पधारो म्हारी लाडो’’ जागरूकता महाअभियान के तहत आयोजित कार्याला के दौरान बोल रहे थे। कार्याला में जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, आा समन्वयक राको भाटी, हेल्पेज इंडिया के अधिकारी केदार भार्मा, स्माईल फाउंडोन के अधिकारी संजय जोाी सहित सुपरवाईजर जगदीा कुमार आदि मौजूद थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि आा सहयोगिनियों को इस मौके पर ॔॔पधारो म्हारी लाडो’’ अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें बताया गया और प्रेरित किया गया कि वे अपनी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर बेटियां बचाने का संदो आमजन में दें। बेटियों को जन्मदिन मनाएं और बेटियों के जन्म पर थाली भी बजाएं। उन्हें बताया गया कि वे अपने नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जाकर बेटी के जन्म पर संबंधित परिजनों को थाली बजाने के लिए प्रेरित करें और स्वयं भी थाली बजाकर खुाी व्यक्त करें। इस मौके पर आाओं ने भी अपने क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाने की इच्छा जाहिर की, जिस पर निर्धारित किया गया कि आगामी दिनों में सिणधरी, चौहटन व बायतु ब्लॉक में पधारो म्हारी लाडो अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर हेल्पेज इंडिया के अधिकारी केदार भार्मा ने बताया कि विभाग के आईईसी अनुभाग, केयर्न इंडिया, स्माईल फाउंडोन व हेल्पेज की ओर से 17 अक्टूबर 2012 से उक्त कार्यक्रम की भाुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम एक वशर तक नियमित रूप से चलेगा, जिसके तहत नन्हीं बेटियों का जन्मदिन मनाया जा रहा है और उनके जन्म पर थाली भी बजाई जा रही है। इसके लिए विभाग द्वारा भी सभी संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को लिखा गया है।




--------------------




मिलावट की जांच की जानकारी दी उपभोक्ताओं को

बाडमेर। राश्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सोमवार को जिला प्रासन की ओर से लगाई गई प्रदार्नी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर खाद्य वस्तुओं में मिलावट की जांच करने की जानकारी उपभोक्ताओं को दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह के निर्दोन में लगाई गई उपभोक्ता आईईसी प्रदार्नी में घी, दूध, तेल, मसाले, नमक, काली मिर्च आदि में मिलावट के संबंध में जानकारी दी गई। उपभोक्ताओं को बताया गया कि वे किस तरह साधारण वस्तुओं एवं घरेलु उपयोग में आने वाले सामान के जरिए खाद्य वस्तुओं की जांच कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को इस दौरान आईईसी सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, अर्जुनसिंह एवं टेक्नीाियन मोहनलाल मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें