सोमवार, 24 दिसंबर 2012

गैंग रेप की घटना से बाड़मेर में भी उबाल







गैंग रेप की घटना से बाड़मेर में भी उबाल 


युवा उतारे सड़को पर काली पट्टी बाँध किया विरोध प्रदर्शन 


बाड़मेर देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस में मेडिकल छात्रा से गैंग रेप की घटना से बाड़मेर में भी उबाल आ गया है। इसकी चारों तरफ निंदा हो रही है।सोमवार दोपहर दो बजे ग्रुप फॉर पीपुल्स के आह्वान पर युवा घरों से निकलकर सड़कों पर पहुंच गए। गैंग रेप के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए आवाज बुलंद की। साथ ही केंद्र सरकार से कानून में संशोधन करके ऐसा जघन्य और घिनौना अपराध करने वालों को फांसी देने की वकालत की। शहर के निवासियों ने सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन किया। ग्रुप फॉर पीपुल्स के युवाओं ने इकट्ठे होकर हक की लड़ाई लड़ रहे दिल्ली के युवाओं पर पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग की निंदा की। नारेबाजी करते हुए युवाओं ने लड़कियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने की बात कही।युवाओं ने कहा कि युवाओं की आवाज दबाना लोकतंत्र का गला घोंटने के समान है।इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कठोर कानून बनाने चाहिए।

इस मौके पर इंद्र प्रकाश पुरोहित ,रिड़मल सिंह दांता ,नरेश देव सारण ,अमित बोहरा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,दिलावर शैख़ ,किशोर चौधरी ,अब्दुल रहमान जायडू ,अशोक सिंह राजपुरोहित ,रमेश सिंह इन्दा ,नितेश दवे ,अशोक सारला ,भोम सिंह बलाई ,कबूल खान ,अदरीम खान रहूमा ,जीतेन्द्र फुलवारिया ,सवाई चावड़ा ,,भेराराम ,विजय सिंह खारा ,कैलाश जायडू ,भूर चन्द जांगिड ,अशोक गोस्वामी ,रामेश्वर सोनी ,देरावर चौधरी ,कन्हयालाल जीनगर दिनेश विश्नोई ,महिपाल वाघेला महावीर सिंह ,दीपक जेलिया ,दिनेश मेघवाल ,रतन तंवर ,सुरेश गेंहू ,सुरेन्द्र चौधरी ,दिनेश सिंह ,मुरीद खान प्रदीप भादू,सहित सेकड़ो युवाओं ने सड़को पर उतर कर बलात्कारियो को फांसी दो ,नया क़ानून बनाओ ,बहन बेटियों को सुरक्षा दो जैसे नारे लगा रहे थे ,दिल्ली की इस घटना से आक्रोशित युवाओं ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में प्रदर्शन कारियों पर लाठी चार्ज करने की निंदा की ,युवाओं का मत था की इन्साफ मांग रही जनता पर सरकार अत्याचार कर रही हें,

सोमवार दोपहर दो बजे ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजंक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में अहिंसा चौराहा में लोग इकट्ठे होने शुरू हो गए। सड़क पर युवाओं ने केंद्र सरकार को खूब लताड़ा। युवाओं ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि चलती बस में गैंग रेप हो रहा है और केंद्र सरकार डर के मारे वहां पर संघर्ष कर रहे युवाओं की जुबान बंद करने में लगी है। उन्होंने कहा कि बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए कानून में संशोधन करके फांसी की सजा देने का प्रावधान बनाना समय की मांग है।दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली को लताड़ते हुए युवाओं ने कहा कि खुद पुलिस लड़कियों की रक्षा में करने में असफल है और जब युवा वर्ग संघर्ष करके सरकार की आंख खोलना चाहती है तो उनकी भी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।

बाड़मेर के युवा इस घटना के विरोधस्वरूप काली पट्टी बाँध शांति मार्च में चल रहे थे ,शांति मार्च अहिंसा चौराहे से जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर तक आकर राष्ट्रपति के नाम उप खंड अधिकारी विनीता सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सुपुर्द किया .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें