रविवार, 23 दिसंबर 2012

अजमेर में गहलोत को दिखाए काले झंडे

अजमेर में गहलोत को दिखाए काले झंडे

अजमेर। दिल्ली गैंगरेप की घटना के खिलाफ भड़की विरोध की आग धीरे धीरे पूरे राजस्थान में फैलती जा रही है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश कई के जिलों में लोग सड़कों पर उतर आए है। अजमेर में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदर्शनकारियों के कडे विरोध का सामना करना पड़ा।

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी "वी वांट जस्टिस"के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर छात्र और छात्राएं सामने थी। मुख्यमंत्री राजीव गांधी विद्या भवन का उद्घाटन करने के लिए अजमेर पहुंचे थे।

जैसे ही प्रदर्शनकारियों को गहलोत के शहर में पहुंचने की खबर मिली वे विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मुुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में उनसे बात करे। विरोध प्रदर्शन के चलते मुख्यमंत्री की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें