सोमवार, 24 दिसंबर 2012

जैसलमेर में जगविख्यात मरु महोत्सव 23 से 25 फरवरी तक


जैसलमेर में जगविख्यात मरु महोत्सव 23 से 25 फरवरी तक
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने दिए बेहतर प्रबन्धों के निर्देश
       

जैसलमेर, 24 दिसंबर/देश-दुनिया में मशहूर जैसलमेर का परंपरागत मरु महोत्सव आगामी 23 से 25 फरवरी तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
       इसे लेकर पर्यटन विभाग और जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियाँ आरंभ कर दी गई हैं। इस बार यह महोत्सव नए रंगों और अभिनव आकर्षक कार्यक्रमों के साथ नयापन लिए हुए होगा और देशी-विदेशी हजारों सैलानियों को भरपूर मनोरंजन का सुकून देगा।
       मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित बैठक में इससे संबंधित सभी कार्यक्रमोंतैयारियों आदि पर चर्चा की गई और विभिन्न प्रायोजकोंविभागों तथा पर्यटन विकास के क्षेत्र से जुड़े लोगों को दायित्व सौंपे गए।
       बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुलजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल सहित विभिन्न प्रतिष्ठानोंहोटल्स के प्रतिनिधियोंवायु सेना,बीएसएफपर्यटन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियोंपुलिस अधिकारियों आदि ने हिस्सा लिया।
      नए कार्यक्रमों के साथ मनाएं महोत्सव
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मरु महोत्सव को नवीन आकर्षणों के साथ भव्य एवं व्यापक ढंग से आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का हरसंभव प्रयास किया जाए कि जो भी महोत्सव में आएउसे भरपूर आनंद और आत्मतोष मिले तथा मीठी और अविस्मरणीय यादों के साथ लौटे। इसके लिए मरु संस्कृति से परिपूर्ण आंचलिक रंगों का भी बेहतर समावेश हो तथा स्थानीय लोगों एवं आने वाले सैलानियों सभी की अधिक से अधिक भागीदारी हो।
      बहुआयामी आकर्षण जगाएं
       जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियोें एवं महोत्सव आयोजन से संबद्धजनों से कहा कि वे मरु महोत्सव की गरिमा और गौरव के अनुरूप इस आयोजन को ऎसा बहुआयामी आकर्षण प्रदान करें कि सभी को यह महसूस हो कि यह उनका अपना आयोजन है। इस भावना को साकार करने के लिए पूर्ण समन्वय एवं सहयोग के साथ हरसंभव प्रयासों में जुटना होगा।
      इस बार मरु महोत्सव का आगाज सोनार किले से
       बैठक में तय किया गया कि इस बार मरु महोत्सव का शुभारंभ सोनार किले में शोभायात्रा से होगा तथा 23 एवं 24 फरवरी के सभी प्रकार के कार्यक्रम शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में होंगे।
       बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार साफा बांधमूमल महिन्द्रामूंछमिस मूमलमरुश्रीऊँट श्रृंगारशान ए मरुधरारस्साकशीपणिहारी मटका आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इन सभी प्रतिस्पर्धाओं के बीच-बीच में आकर्षक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश भी होगा।
       इसी प्रकार मरु महोत्सव के अंतिम दिन कुलधरा एवं खाभा में भ्रमण के साथ ही सम में रेतीले धोरों पर धोरा दौड़ व ऊँट दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी। इनके बाद सम के धोरों पर ही सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी होगी।
      क्राफ्ट मेला भी लगेगा
       बैठक में जानकारी दी गई कि पूनमसिंह स्टेडियम में जिला उद्योग केन्द्र की ओर से क्राफ्ट मेले का आयोजन होगा। इसी प्रकार इस अवधि में जैसलमेर शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों तथा कुलधरा में लोक कलाकारों का प्रदर्शन भी होगा।  विभिन्न स्पर्धाओं के लिए प्रायोजक तय करने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
       पर्यटन विभाग के उप निदेशक हनुमानमल आर्य ने मरु महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि इसके लिए सरकार की ओर से सत्रह लाख का बजट स्वीकृत है।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मरु महोत्सव में पश्चिमी राजस्थान की लोक संस्कृति तथा आंचलिकता का पर्याप्त समावेश किए जाने और सभी प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न विधाओं में दक्ष विशेषज्ञों का पैनल बनाने के निर्देश दिए और कहा कि सारी प्रक्रियाएं पूरी तरह स्पष्ट  और पारदर्शी होनी चाहिएं।
      सभी विभाग जुट जाएं तैयारियों में
       इसके साथ ही उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने जिम्मे के सभी दायित्वों को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के लिए अभी से तैयारियां आरंभ कर दें।
       जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने मरु महोत्सव आयोजन को पिछले वर्षाें के मुकाबले इस बार और अधिक आकर्षक बनाने के लिए सुझाव दिए और कहा कि पुलिस विभाग इस बार बेहतर व्यवस्थाओं को अंजाम देगा। विभिन्न संभागियों एवं प्रायोजकों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें