शम्मा खान का सम्मान आज
चोहटन प्रधान को मिलेगा 8 लाख का सम्मान
बाड़मेर , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को पंचायती राज संस्थान में आयोजित समारोह में केंद्र की पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना तथा राज्य सरकार को प्राप्त राशि से 3 जिला परिषदों को 5 पंचायत समितियों और 15 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करेंगे। गहलोत 32 ग्राम पंचायतों को भी निर्मल ग्राम पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देंगे। समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीया करेंगे। इस समारोह में बाड़मेर के चोहटन प्रधान शम्मा खान का नाम भी शामिल है . चोहटन प्रधान को इलाके में किये गए बेहतरीन कार्यो के लिए लगातार दूसरी बार राज्य स्तर का पुरुस्कार मिल रहा है . एक तरफ जहा चोहटन प्रधान को इस पुरुस्कार मिलने की खबर से इलाके में खुसी का माहोल है व्ही दूसरी तरफ शम्मा खान ने इस पुरुस्कार को आम आदमी की मेहनत का परिणाम बताया है .
जानकारी के मुताबित पंचायती राज सचिव एवं आयुक्त श्रीमती अपर्णा अरोरा ने बताया कि पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना के तहत जिला परिषद चूरू की जिला प्रमुख कौशल्या पूनिया को 10 लाख रुपए की राशि, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। पंचायत समिति सुजानगढ़ (चूरू) की प्रधान नानी देवी गोदारा और पंचायत समिति चोहटन, बाड़मेर की प्रधान शमा खान को 8-8 लाख रूपए, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। ग्राम पंचायत लोढ़सर पंचायत समिति सुजानगढ़ की सरपंच संतोष देवी, ग्राम पंचायत सोलाना पंचायत समिति चिड़ावा की सरपंच सुमित्रा देवी, ग्राम पंचायत धनारी, पंचायत समिति पिण्डवाड़ा के सरपंच महेन्द्र रावल , ग्राम पंचायत चैनपुरा पंचायत समिति पिपराली की सरपंच भवरी देवी और ग्राम पंचायत गणेशवर की सरपंच श्रीमती सरोज देवी को 5-5 लाख रूपए की राशि, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। वही राज्य सरकार को प्राप्त राशि से जिला परिषद जोधपुर की जिला प्रमुख दुर्गा देवी बलाई और जिला परिषद करौली के जिला प्रमुख सीताराम जांगिड़ को 10-10 लाख रुपए ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। पंचायत समिति ओसियां, जोधपुर के प्रधान नारायण राय, पंचायत समिति सिकराय, दौसा की प्रधान किशन प्यारी मीणा और पंचायत समिति माण्डलगढ़, भीलवाड़ा के प्रधान गोपाल मालवीय को 8-8 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्वारा निर्मल ग्राम पुरस्कार से सम्मानित राज्य की 32 ग्राम पंचायतों को 50 हजार से 4 लाख रुपए पुरस्कार, प्रशंस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें