बुधवार, 28 नवंबर 2012

मिस्र के सात ईसाइयों को मौत की सजा

मिस्र के सात ईसाइयों को मौत की सजा
काहिरा। मिस्र की एक अदालत ने अमरीका में रह रहे सात कोप्टिक ईसाइयों को इस्लाम-विरोधी फिल्म के निर्माण में मदद करने के लिए मौत की सजा सुनाई। इन्हें सजा अनुपस्थिति में सुनाई गई है।


इस फिल्म के विरोध में दुनिया के सभी मुस्लिम देशों में प्रदर्शन हुए थे। कुछ जगहों पर प्रदर्शन बेहद हिंसक थे। काहिरा की अपराध अदालत ने फिल्म निर्माता समेत मिस्र के सात ईसाइयों को मौत की सजा सुनाई है। फ्लोरिडा में एक छोटी धर्मसभा के प्रमुख अमरीकी पास्टर टेरी जोन्स को भी मौत की सजा सुनाई गई है।


इन सभी को ईशनिंदा संबंधी फिल्म के निर्माण में सहयोग करने के लिए मौत की सजा सुनाई गई है। अमरीका में रहने वाले इन सभी आठ दोçष्ायों को मिस्र की अदालत ने भगोड़ा करार दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें